कृषि भूमि पर लगातार काटे जा रहे प्लाट: उपखंड क्षेत्र मे कृषि भूमि पर रजिस्ट्री के कई मामले आए सामने
- जहाजपुर उपखंड क्षेत्र मे कृषि भूमि पर रजिस्ट्री के कई मामले आए सामने
- कृषि भूमि पर लगातार काटे जा रहे प्लाट, बेरोकटोक धड़ल्ले से नियमों को ताक में रख की जा रही रजिस्ट्री
- नियमानुसार रूपांतरण होने के बाद ही होती है प्लाट की रजिस्ट्री, पालिका व पंचायतों को हो रही राजस्व की हानि
- अधिकारी बिना साइड देखें ऑफिस में बैठ कर ही की जा रही खानापूर्ति
- सरकारी कर्मचारियों व कॉलोनाइजर की मिली भगत से लोगों के साथ खुलेआम की जा रही धोखाधड़ी
- बिना रूपांतरण के कृषि भूमि के प्लाट की रजिस्ट्री से नही मिलता मालिकाना हक़
- लोगों को बनाया जा रहा है मूर्ख, उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी इस मामले में है खामोश
रिपोर्ट- आज़ाद नेब