प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर ने सैनिकों की समस्याओं का ज्ञापन सोपा

May 19, 2023 - 06:57
 0
प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर ने सैनिकों की समस्याओं का ज्ञापन सोपा

नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
 राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया व राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ नीमकाथाना सैनिक कल्याण कार्यालय में वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों व विरनारियों से उनकी समस्याओं को जानने व उनका समाधान करने के लिए सुबह 11 बजे पहुँचे।प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा ने अपनी और से उनका माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया तथा  सैनिकों की समस्याओं का ज्ञापन सोपा । 
कैप्टन ताखर ने अपने उद्बोधन में सैनिको निम्नलिखित समस्याओं का जिक्र किया ।
 जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए जिले में स्थाई निवासी की बाध्यता हटाने का ज्ञापन सोपा और कहा कि जैसे कोई भी सैनिक अपनी सुविधानुसार सीएसडी व ईसीएचएस में  कहि एक जगह रजिस्ट्रेशन करवाता है उसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भी ऐसा प्रावधान होना चाहिए।
 हर सैनिक कल्याण कार्यलय में फोटो कॉपी मशीन होनी चाहिए ताकि बुजुर्ग पूर्व सैनिकों व विरनारियों को उसके लिए बाहर ना जाना पड़े। 
नीमकाथाना जिला बनने से इसमे खेतड़ी व उदयपुरवाटी के करीब 30 हजार भूतपूर्व सैनिक और जुड़ जाएंगे इसलिए यहाँ जल्दी से जल्दी स्टाफ बढ़ाया जाए ताकि लोगो का काम प्रभावित नही हो।
जो इस समय हर पंचायत में राहत शिविर लगे रहे है उसमें से सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों को न लगाया जाए क्योंकि पूरा स्टाफ इन्हीं शिवरों में लगा हुआ है और यहाँ कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों का काम बाधित हो रहा है । यदि ऐसा करना मुमकिन ना हो तो इन शिविरों के लिए कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
हर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सूबेदार मेजर/ ऑनरेरी लेफ्टिनेंट/ ऑनरेरी कैप्टन रेंक का उपजिला सैनिक कल्याण अधिकारी का एक अतिरिक्त पद स्वीकृति किया जाए ताकि हमेशा सैनिको, भूतपूर्व सैनिकों  व  उनके परिजनों का काम जल्दी से जल्दी हो सके और जब जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पोस्टेड नही रहे या छुटी पर रहे तो  भी भूतपूर्व सैनिकों का काम ना रुके सैनिक कल्याण कार्यालय में जो गाड़ी होती है उसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग फील्ड में जाने के लिए होना चाहिये ना कि सिर्फ अधिकारी के आफिस से घर और घर से आफिस के लिए।
   कुछ सैनिक कल्याण कार्यालयों में आज भी पुरानी मानसिकता से काम किया जा रहा है , छोटी छोटी कमिया निकाल कर बुजुर्ग पूर्व सैनिकों या उनके परिजनों को काम कर लिए दुबारा आने कहा जाता है जो कहि से भी न्यायोचित नही है । ऐसा भविष्य में ना हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उपरोक्त समस्याओं को ध्यान से सुनकर समारोह में  मुख्य अतिथि रणस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्री राम सहाय बाजिया व  विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सकारात्मक रुख दिखाया और कहा कि इसमें कुछ पॉइंट पर काम चल रहा है और बाकी पर भी हम जल्द कारवाही करेंगे ।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय शर्मा ,  कैप्टन अर्जुन लाल, कैप्टन बहादुर सिंह , सूबेदार घीसाराम, सहित सेकड़ो गौरव सेनानी, वीरनारिया तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नीमकाथाना के कर्मचारी सूबेदार बाबूलाल गुर्जर, सूबेदार घिसाराम, रणवीर सिंह, अरशद अयूब, प्रकाश, प्रमोद, सुशील आदि  मौजूद रहे । मंच संचालन अरशद अयूब पठान ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................