शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कस्बा वैर खिड़की दरवाजा स्थित ऊपर का मौहल्ला, जैन मंदिर के पीछे दिनांक 25.05.2025 रविवार को जन सहयोग से शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23.05.2025 शुक्रवार को प्रातः निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाएं चूंदरी एवं पीले रंग के परिधान पहने सिर पर कलश धारण कर बैन्ड बाजों के साथ आयोजन स्थल से कस्वा के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आयोजन स्थल पहुंची। आयोजन समिति सदस्य मोहन सिंह सैनी ने बताया कि शिव परिवार एवं हनुमान महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिनांक 23.05.2025 शुक्रवार को सांय 5.00 बजे से दिनांक 25.05.2025 रविवार तक रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 25.05.2025 रविवार को शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा कर प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सांय 8.00 बजे से शिव विवाह का संगीतमय गायन का आयोजन कराया जाएगा।कलश यात्रा में खूवीराम सैनी पूर्व पार्षद,खैमसिंह सैनी, बाबूलाल,केहरी सिंह, लालाराम,चरन सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।






