मालाखेड़ा रोड स्थित अस्पताल को आने-जाने के निगम ने दिए बस ठहराव के आदेश

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे का हॉस्पिटल मालाखेड़ा रोड पर 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित होने से रोगियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बुजुर्ग महिला पुरुष रोगियों को अस्पताल पहुंचने में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था। या पैदल ही अपना इलाज कराने के लिए आना जाना पड़ रहा था।
पूर्व में परिवहन निगम की बसें जाते समय तो हॉस्पिटल के सामने रुकती थी। लेकिन रोगियों को आते समय बसों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।इससे भीषण गर्मी में लोगों को अस्पताल से पैदल या किसी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा था। जिससे समय एवं आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा था।
जागरूक नागरिक गंगा लहरी प्रजापत निवासी लक्ष्मणगढ़ ने इसकी शिकायत परिवहन निगम प्रबंधन में की एवं समस्या से अवगत कराया। निगम प्रबंधन द्वारा कारवाई कर लक्ष्मणगढ़ अस्पताल पर निगम की बसों का ठहराव आने जाने के आदेश प्रसारित किये। लक्ष्मणगढ़ निवासियों ने निगम प्रबंधक का आभार व्यक्त किया है।






