रामगढ़ थाना पुलिस ने अभियान खुशी चला: नाबालिग अपहर्ता को दस्तायाब कर अपहरण और बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रामगढ़ (अलवर / राधेश्याम गेरा) पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि वांछित अपराधियों की सख्ती से धर-पकड़ कर वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह मुख्यालय अलवर के निर्देशन में रामगढ़ डीएसपी सुनील प्रसाद के सुपरविजन में थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अभियान खुशी चला नाबालिग अपहर्ता को दस्तायाब कर परिजनों को सौंप दिया और नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाले मुल्जिम आसिफ (21 वर्ष) जाती मेव निवासी शादी का बास माणकी थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अपहर्ता के भाई द्वारा 2/7/2024 को रामगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 363, 366ए,376डी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की आरोपी मुल्जिम तभी से फरार चल रहा था। मुल्जिम को गिरफ्तार करने वाली गठित टीम में थाना अधिकारी डॉ. बिजेंद्र सिंह ,एस आई भोलाराम, हैड कांस्टेबल प्रितम सिंह, कांस्टेबल कैलाश सिंह और आरीफ खान शामिल रहे।






