अलावड़ा में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावड़ा में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस जिसमें राउमावि में प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य दीनी जुम्मा खान द्वारा तिरंगा फहराया गया। राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव ,ग्राम पंचायत भवन पर, सरपंच जुम्मा खान द्वारा,अरावली पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक पूरण सिंह चौधरी, महर्षि दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालक राजेन्द्र शर्मा द्वारा तिरंगा फहराया गया। और ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच जुम्मा खान पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज हरिराम सीएचसी पर डॉक्टर जावेद खान द्वारा तिरंगा फहराया गया। कस्बा के सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह की अध्यक्षता सरपंच जुम्मा खान द्वारा की गई
इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष दौलतराम और विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि ताहिर भाई विशिष्ट अतिथि आसम खान पंच, हेमंत सोमवार, अतिथि पूर्व सरपंच कमल चंद,मौसम खान रामकिशन सैनी,अमीचंद डीलर, मीडिया कर्मी राधेश्याम गेरा, रमेश, प्रजापत,प्रेम प्रजापत सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद विद्यालय विकास में जुम्मा खान द्वारा 31000 रु, ताहिर भाई द्वारा 11000 रु नगद और एक लेजर प्रिंटर,हेमंत सोनवाल द्वारा प्रकाशित 5100 नगद और एक इन्वर्टर, असम पंच और एसएमसी अध्यक्ष दौलतराम द्वारा एक अलमारी, पीटीआई श्रीमती गीता सैनी द्वारा स्पीच स्टैंड, अध्यापिका श्रीमती सविता शर्मा द्वारा 5100 रु का सहयोग करने वाले भामाशाहों का विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय की मांग पर भामाशाहों द्वारा एक लेजर प्रिंटर,2 अलमारी,20 कुर्सियों और 10 बच्चों के बैठने की लिए स्टूल मेज और मीडिया कर्मियों द्वारा 10 बच्चों के लिए स्टूल मेज देने की घोषणा की घोषणा की गई। इस दौरान पूर्व सरपंच कमल चंद ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर और संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला आंत में प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान वरिष अध्यापक महेन्द्र सिंह,,लक्षमण,अध्यापिक कंचन माटा,पूजा ककक्ड़,अनुपम खोरा, गायत्री सैनी,नीता मीणा सहित मुंशी सैनी, महेन्द्र सैनी, औमप्रकाश साहू सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।