साई पब्लिक एकेडमी स्कूल के लगभग 20 बच्चे हुए आई फ्लू के शिकार, ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह डॉक्टर के साथ पहुँचे स्कूल

Jul 27, 2023 - 18:11
 0
साई पब्लिक एकेडमी स्कूल के लगभग 20 बच्चे हुए आई फ्लू के शिकार, ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह डॉक्टर के साथ पहुँचे स्कूल

बदायूँ/यूपी, अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी -  जिले में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में  जनपद के दातागंज के साई पब्लिक एकेडमी स्कूल दातागंज (पी.जी टू 8th)में लगभग 700 बच्चे है जिसमे से लगभग 20 बच्चों की दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक द्वारा जांच की गई इस दौरान बच्चे  आई फ्लू (वायरल कंजेक्टिवाइटिस) के ग्रसित पाए गए। बताते चले कि स्कूल प्रबंधक भारत गुप्ता कों पता चला कि कुछ बच्चों की आँखे लाल है और आँखो में उनके पानी आ रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस संबध में जनप्रिये दातागंज के भाजपा नेता अतेन्द्र  विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ब्लाक प्रमुख दातागंज सें वार्ता कर सूचना दी, सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दातागंज के अधीक्षक  रिदेश भसीन, फार्मासिस्ट श्रीपाल व अन्य स्वास्थ्य स्टाप सहित दातागंज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल हरीश कुमार आई ड्राप व दवाइयां लेकर स्कूल पहुँच गए स्कूल पहुँच कर स्वास्थ्य टीम नें बच्चों की आँखो को चेक कर उनके आँखो में ड्राप डाल कर स्कूल के क्लास टीचरों को निःशुल्क दवाइयां देकर समझाते हुए बच्चों के अभिभावकों को दवाइयों की जानकारी देने को कहा और सी एस सी दातागंज से संपर्क करने को कहा।

वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर भाजपा नेता अतेन्द्र  विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ब्लाक प्रमुख दातागंज नें बताया कि मानसून के दौरान बच्चों के साथ बड़ों की आंखों में आई फ्लू की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। जैसे ही मुझे सूचना स्कूल प्रबंधक भारत गुप्ता के देने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक  डॉक्टरों  की टीम के साथ  मैं स्वयं यहाँ पहुंच गया हूँ बच्चों की आँखो की जांच की गई है उनकी आँखो में आई ड्राप के साथ दवाईया दी गई है, साथ ही मैं अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रबंधकों सें कहना चाहूंगा कि इस संबध में ध्यान दें, किसी भी तरह की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए,  चिकित्सा अधीक्षक डॉo. रिदेंश भसीन नें बताया कि हाल ही के कुछ दिनों से स्वास्थ्य संस्थाओं पर आंखों की समस्या के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें से लगभग 70 प्रतिशत आई फ्लू के मरीज पाए जा रहे हैं। प्रमुख जी अतेन्द्र विक्रम जी द्वारा जैसे ही अवगत कराया गया वैसे ही मैं टीम के साथ यहाँ स्कूल में पहुँचे गया हूँ यहाँ बच्चों की आँखो की जांच की गई है लगभग 20 बच्चों को आई फ्लू (वायरल कंजेक्टिवाइटिस)
आया है जिनको दवाई व ड्राप आँखो में डालने के लिये दिया गया है साथ ही किसी भी तरह की जानकारी य समस्या होने पर बच्चों अभिभावक  सी एस सी  पर सम्पर्क कर सकते है आई फ़्लू के दौरान  आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन होना, आंखों में रड़क होना, आंखों में पानी आना व आंखों में डीड आना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। इसके ठीक होने में एक सप्ताह से 10 दिन तक लग जाते हैं। इसलिए सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि जिन बच्चों में इस बीमारी के लक्षण हैं, उन्हें स्कूल में न भेजें। स्कूल प्रशासन से भी ऐसे बच्चों को उनके घर भेज दें, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके। स्कूल प्रबंधक भारत गुप्ता नें कहा कि सबसे पहले मैं भाजपा नेता अतेन्द्र  विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ब्लाक प्रमुख दातागंज को धन्यवाद देता हूँ उनके निर्देशन में सूचना देते ही वो स्वयं बच्चों कों देखने आये और बच्चों की जांच करवाते हुए उन्हें आई ड्राप दवाइयां दी गई उनके द्वारा हमे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश मिले, हमारे द्वारा बच्चों के अभिभावकों को अगवत करा दिया गया है कि आई फ्लू से ग्रस्त बच्चों  को स्कूल न भेजे, क्यों कि यह बीमारी एक दूसरे के सम्पर्क में आने सें फैलती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................