आखिर हमारी भी सुनो सरकार-जयपुर रोड पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहा विनोद बिजोरिया का परिवार: ठंड से बचने के लिए नहीं आशियाना
विनोद की पत्नी मंजू मेहनत मजदूरी कर भरती है अपने परिवार का पेट
कमर व पैरों में दर्द के कारण पति भी कई महीनों से चल रहा है बीमार
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) भेरूघाट से आगे जयपुर रोड पर बिजोरिया परिवार मैं एक परिवार की दास्तां सुनेंगे तो आपकी रूहे कांप जाएगी l यहां बिजोरिया परिवार के विनोद बिजोरिया की कमर व पैरों में में दर्द होने के कारण तबीयत खराब हो रही है l पिछले कई महीनों से ठीक नहीं होने के कारण घर पर ही खटिया पर लेटा सरकार से अरदास कर रहा है कि हे सरकार जरा हमारी भी सुनो l घर पर त्रिपाल से बने कच्चे मकान में विनोद बाजोरिया अपनी पत्नी मंजू बिजोरिया व चार बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा है मंजू बिजोरिया ने आपबीती बताते हुए कहा कि हम सरकार की तरफ से कोई भी आज तक सहायता नहीं मिली नहीं हमारा राशन कार्ड बना व नहीं हमें सरकार की तरफ से कोई मदद मिली है l मंजू बिजोरिया मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रही है मजदूरी के अलावा मंजू सुबह-शाम अपने पति की सेवा में लगी रहती है बच्चे छोटे होने के कारण तिरपाल से बने मकान में ही पूरे दिन में नन्ही पलकों से अपने पापा को निहारते रहते हैं l इतना ही नहीं कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ओढ़ने के इनके पास कोई कपड़े भी दिखाई नहीं दिए l अब बिजोरिया परिवार के इस परिवार को जरूरत है तो सिर्फ और सिर्फ समाज सेवी संगठनों एवं भामाशाहो की जो इनको मदद पहुंचा सके l