पोसाना में शिव-परिवार मुर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती पोसाना गांव में श्री कालका माता मंदिर परिसर में सर्वसमाज की ओर से निर्माणाधीन शिव मंदिर में भामाशाह के सहयोग से निर्माण कार्य प्रगति पर है। दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 9 फरवरी रविवार को शुरू होगा।
श्री कालका माता मंदिर के पुजारी सीताराम स्वामी ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास 13 नवम्बर को किया गया था।आमजन के सहयोग से मंदिर का काम पूर्णता की ओर है। मंदिर में शिव परिवार मुर्तियो का प्राण प्रतिष्ठा 10 फरवरी को होगी। जिसको लेकर श्री कालका माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिससे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर मूर्ति की 10 फरवरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का आयोजन होगा । मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति सवा दो फुट हाईट में होगी। इसके साथ मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति भी विराजमान होगी। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पहले दिन 9 फरवरी रविवार को पंडितो द्वारा भूमि व शिव-परिवार मूर्तियों का शुद्धिकरण,हवन व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन होगा ओर सोमवार को शिव-परिवार मूर्तियो का प्राण-प्रतिष्ठा व भण्डारे का आयोजन होगा तथा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में सुबेदार नन्देव सिंह,अंकेश खैरवा,विकास ढेवा,बहादुर ढेवा,ताराचंद कुल्हरी,मुकेश ढेवा,दयाराम खैरवा,सुरेश झाझडिया, महेंद्र ढेवा,महेंद्र कुल्हरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।