बानसूर में रोडवेज बस डिपो के लिए राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम की ओर से स्वीकृति जारी
बानसूर ,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर में रोडवेज बस डिपो के लिए राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम की ओर से स्वीकृति जारी कर दी गई है। निगम के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार ने इसकी स्वीकृति जारी की। बानसूर में रोडवेज बस डिपो खोलने की पुरानी मांग थी जिसको उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अभिशंषा पर बजट घोषणा में मुख्यमंत्री द्वारा बानसूर में रोडवेज बस डिपो खोलने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर राजस्थान पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने बानसूर में रोडवेज बस डिपो के लिए 7 बीघा जमीन देखी तथा उसे चिन्हित की गई वही पटवारी के द्वारा रोडवेज बस डिपो के लिए आवंटित जमीन का निरीक्षण किया गया और पटवारी के द्वारा जमीन सुपुर्द की गई। अलवर जिले में बनने वाला यह चौथा बस डिपो है इससे पहले अलवर जिले में अलवर बस डिपो, मत्स्य नगर डिपो तथा तिजारा डिपो है और अब बानसूर डिपो भी शामिल हो जाएगा। बानसूर में रोडवेज बस डिपो खुलने से यातायात के साधन बढ़ेंगे तथा लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान होगी। रोडवेज बस डिपो खुलने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।