एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में बैंकों चेकिंग अभियान लगातार जारी
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओपी सिंह के निर्देशन से जनपद पुलिस द्वारा बैंकों में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान लगातार चलाने को समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बदायूँ महिला थाना इंस्पेक्टर ने जनपद क्षेत्र में आने वाली हर बैंको के शाखा प्रबंधको से मिलकर सुरक्षा को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए पैसे निकलने आए लोगों से कहा कि कोई परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे, साथ ही उन्होंने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए बैकों में लगे आपातकालीन अलार्म को भी वजवा कर चैक किया एवं बैंको के गेट पर लगे चैनल में चेन लगी है या नही , इसको भी देखा। इस दौरान एटीएम व बैंको के आस पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए बैंको के आस -पास व्यापारियों से भी वार्तालाप की। महिला इंस्पेक्टर ने बैंको के गार्ड एवं एटीएम के गार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से जरुरी बातों को समझाते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिये। साथ ही उन्होंने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्तालाप करने पर बताया कि यह बैंक चैकिंग हम अक्सर चलाते है क्योंकि बैंको और एटीएम के जरिये ठगी के मामले आये दिन सामने आ रहे है ऐसी वारदातों पर अंकुश लग सके इसके लिए श्रीमान एसएसपी डॉ० ओपी सिंह महोदय के निर्देशन से हम बैंक चैकिंग अभियान चला रहे है। वही हमारे संवाददाता द्वारा व्यापारियों से वार्तालाप करने पर उन्होंने बदायूँ पुलिस कप्तान डॉ० ओ.पी सिंह की कुशल कार्यप्रणाली की जबरदस्त प्रशंसा की।