भरतपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड, पुलिस की 103 टीमें गठित कर 352 दबिश, 282 अपराधियों गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस द्वारा एक दिवसीय अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड, पुलिस की 103 टीमें गठित कर 352 चिन्हित स्थानों पर दी दबिश, 282 अपराधियों को किया गिरफ्तार
भरतपुर ,राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा IPS ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देषों के तहत महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देषानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ, डीग, कामां के सुपरवीजन में जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 103 विशेष टीमें बनाई जाकर 579 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर कार्ययोजना बनाते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशे देने के आवश्यक निर्देष दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुये 352 स्थानों पर दबिशे दी जाकर कार्यवाही की गई।
एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस कार्यवाही:- पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुये कुल 282 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
आबकारी अधिनियमः- पुलिस टीमों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 23 अपराधियों को गिरफ्तार कर 948 पव्वा अवैध देषी शराब व 38 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई।
जुआ अधिनियमः- पुलिस टीमों द्वारा जुआ अधिनियम के तहत 20 अपराधियों को गिरफ्तार कर 8555/- रू0 मय सट्टा सामग्री को जब्त किया गया।
साईबर अपराध:- पुलिस टीमों द्वारा साईबर ठगी के 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोबाईल, 16 फर्जी सिम, 10 एटीएम कार्ड, 1 अवैध कट्टा 315 बोर मय 1 कारतूस बरामद किया गया।
स्थाई वारण्टी/मफरूर/गिरफ्तारी वारण्टीः- पुलिस टीमों द्वारा 11 स्थाई वारण्टी, 6 मफरूर व 36 गिरफ्तारी वारण्टी कुल 53 वारण्टियों को दस्तयाव करने में सफलता हासिल की गई।
प्रकरणों में वांछित अपराधीः- पुलिस टीमों द्वारा प्रकरणों में वांछित 12 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
निरोधात्मक कार्यवाहीः- पुलिस टीमों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाहियों मे शामिल पुलिस थाना
पुलिस थाना वैर , पुलिस थाना सेवर पुलिस थाना कोतवाली, पुलिस थाना उच्चैन, पुलिस थाना लखनपुर ,पुलिस थाना अटलबन्द ,पुलिस थाना कामां ,पुलिस थाना चिकसाना ,पुलिस थाना सीकरी ,पुलिस थाना हलैना, पुलिस थाना डीग कोतवाली