शहीद सुरेश बडसरा की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

पापड़ा में शहीद सुरेश कुमार बड़सरा की मनाई 13 वी पुण्यतिथि ,शहीद सुरेश बडसरा की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन ,75 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण शहीद की पुण्यतिथि पर रक्त देने से शहीद की आत्मा को होती है शांति प्राप्त ...... मदन लाल भावरिया

Nov 22, 2022 - 02:43
 0
शहीद सुरेश बडसरा की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)

उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पापड़ा कला में सोमवार को अमर शहीद सुरेश कुमार बड़सरा की तेरहवीं पुण्यतिथि मनाई गई l इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे l जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ हरि सिंह गोदारा ने की l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया व पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव थे lपुण्यतिथि के अवसर पर अतिथियों ने शहीद सुरेश कुमार बड़सरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए l इस दौरान बोलते हुए विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद की पुण्यतिथि पर रक्त देने से शहीद की आत्मा को शांति प्राप्त होती है l शहीद सुरेश बड़सरा शहीद स्मारक समिति के तत्वाधान में अतिथियों का शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया l

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान भी गया lरक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक 75 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया l अतिथियों ने शहीद सुरेश कुमार बडसरा के पिता रामदेव सिंह बड़सरा का शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया l रक्तदान शिविर में सबसे पहले शहीद के भाइयों ने रक्तदान किया l जयपुर से आई टीम मैं डॉक्टर मुकेश बराला की टीम व डॉक्टर विजयपाल चौधरी की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी l कार्यक्रम का संचालन शेरसिंह बड़सरा ने किया l इस दौरान शहीद के पिता रामदेव सिंह बड़सरा ,सुनील पहलवान, लालचंद बड़सरा ,उमेद सिंह बड़सरा, श्रीराम बड़सरा ,राजस्थान पुलिस के रामचंद्र सिंह,  गौ भक्त राकेश बडेसरा पचलंगी वाले ,श्री राम ,विजय सिंह सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................