दहेज की खातिर गर्भवती विवाहिता के साथ मारपीट का मामला दर्ज
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गाव सोमका में गर्भवती महिला के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडिता की मांॅ ने पहाडी थाने मंंगलवार को ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ दहेज मांगने व मारपीट करने की रिर्पोट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मुमताज पत्नि साहुन निवासी लुहिंगा कला थाना पुन्हाना जिला नहॅु मेवात हरियाणा ने दर्ज रिर्पोट मे बताया हैकी उसकी पुत्री परवीन का निकाह दिनॉक २२मई22 को मोमिन पुत्र साहुन निवासी सोमका थाना पहाडी के साथ हुआ था। निकाह के समय समार्थ अनुसार दान दहेज दिया था।लेकिन मोमिन व उसके घरवाले साहून, साजिद, पुत्र महताब, सैफ , पुत्र साहुन ,जुम्मी पत् िन साहुन, निवासी सोमका एंव मोमिन का मौसा इरसाद पुत्र अलीमोहम्मद निवासी काला खेडा थाना फिरोजपुर झिरका हरियाणा ने हमारे द्वारा दिये नकदी व दहेज से संतुष्ठ नही हुये और दहेज की मांग करने लगे तथा मेरी पुत्री परवीन को तंग परेशान करने लगे उसके साथ मारपीट करने लगे तथा कई केई दिनों तक भूखा प्यासा रखने लगे उक्त लोगों मैने व रिस्तेदारों ने काफी समझाया लेकिन उक्त लोग नही माने और मेरी पुत्री के साथ लगातार मारपीट करते रहे।7.जनवरी २०23 को मेरी पुत्री ने मुझे फोन किया कि उक्त लोग उसके साथ दहेज के लिये मारपीट कर रहे है आज जब मैं अपनी पुत्री की ससुराल ग्राम सोमका आई तो उक्त सभी ने मुझे गंदी गंदी गालियॉ दी और मेरी पुत्री से मिलने नही दिया तथा घर से भगा दिया और धमकी दी कि जब तक हमें दहेज में 5०हजार रूपये एक मोटरसाइकिल नही मिलेगी तब तक मेरी लडकी को इसी तरह तंग व परेशान करते रहेगे मुझसे मिलने नही देगे मेरी पुत्री करीब 7 माह से गर्भवती है और उक्त लोग कभी भी मेरी पुत्री के साथ संगीन बारदात घटित करने की आंशका जाहिर की है।