क्रिकेटर मौहम्मद कैफ व अभिनेता कामां मे करेंगे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) आठ दिवसीय 27 वीं अंतर्राराज्य हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से 8 से 15 फरवरी तक कस्बां के दिल्ली रोड़ स्थित अनाज मण्ड़ी के खेल मैदान खेली जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष एंव प्रतियोगिता के संयोजक आमीन खान पठान ने मंगलवार को खेल मैदान में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खैल मैदान का निरीक्षण किया। तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय कमेटी को जिम्मेदारी दी गई। बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिकेटर मौहम्मद कैफ, अभिनेता सहसाद खान, कीर्ति चौधरी, जीतेन्द्र वर्मा जो जो करेगे।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष निहाल मीणा ने बताया कि 27वीं अन्र्तराज्य हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 8 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। जिसमें राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर खिलाडिय़ों की 11 टीम भाग लेगी। जिसमें बुम्बई, अहमदाबाद, बडौदा, नागपुर, दिल्ली, आगरा, कानपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सहित अन्य स्थानों की टीम भाग लेगी। आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष एंव प्रतियोगिता के संयोजक आमीन खान पठान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1.51 लाख रूपए तथा उपविजेता टीम को 75 हजार रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। तथा बाहर से आने वाली क्रिकेट टीमों ठहरने की कमेटी के द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता की प्रत्येक टीम में चार रणजी खिलाड़ी एंव दो-दो आईपीएल टीम के होंगे। एम्पायर भी राष्ट्रीय स्तर का होगा। इस प्रतियोगिता में सात मीटर की बाउन्ड्री होगी। तथा लेदर की सफेद बॉल से बॉलिंग कराई जाएगी। सभी क्रिकेट मैच नेट की पिच पर खेले जाएगे। साथ ही प्रतियोगिता के समापन पर क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग व सोहेल खान करेगे। तैयारियों को लेकर आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष एंव प्रतियोगिता के संयोजक आमीन खान पठान ने खेल मैदान में पहुंचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।