घरेलु विद्युत आपूर्ति में पावर की अनियमितता से नुकसान: वार्डवासियों में आक्रोश
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिले के शाहपुरा अंतर्गत वार्ड 15 में घरेलु विद्युत आपूर्ति में विद्युत पॉवर की अनियमितता (से लगातार घरेलु उपकरणो में नुकसान होता जा रहा हैं। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा आयोजित जनसुनवाई में पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक ने वार्ड 15 में विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व पार्षद दीपक पारीक ने बताया कि विद्युत की अनियमितता के चलते गांधीपुरी स्थित वार्डवासियों के फ्रिज, टीवी, वांशिग मशीन, कम्पयुटर जैसे महंगे उपकरण खराब हो गयें हैं। उक्त सुचना को लेकर विभाग को कई बार अवगत करवाया लेकिन, विभाग के कान तक जूं नही रेंगी।
इतना ही नहीं कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी गैरजिम्मेदाराना बहाना बना कर अपना पल्ला झाड़ लेते है, इनकी अनदेखी के कारण अब वार्डवासियो को उपकरण चलाने से भी डर लगने लगा हैं। एडवोकेट दीपक पारीक द्वारा रखी गई जनता की पीड़ा को अधिकारियों ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए उस पर तुरंत दुरस्ती करण के आदेश जारी किए। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक महावीर दीक्षित भाजपा जिला पदाधिकारी अविनाश जीनगर पार्षद स्वराज सिंह पूर्व पार्षद मनीष गुर्जर सहित वार्ड के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।