सुजान गंगा नहर में मिले दो बच्चों के शव: चीज लेने जाने की बात कहकर निकले थे घर से, पूरी रात ढूंढते रहे परिजन
भरतपुर (राजस्थान/शिवकुमार वशिष्ठ ) सुजान गंगा नहर में दो बच्चों के शव तैरते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । कल शाम को दोनों बच्चे टॉफी लेने के लिए घर से निकले थे लेकिन वह वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की और जब वह नहीं मिले तो कोतवाली थाने में बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई । शनिवार को सुबह जब मनसा मंदिर देवी के भक्त दर्शन करने के लिए जा रहे थे तब बच्चों के शव दर्शनार्थियों को नहर में तैरते दिखाई दिए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को देखकर गुमशुदा हुए बच्चों के परिजनों को मौके पर बुलाया और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर उनकी शिनाख्त कराई ।
पुलिस के अनुसार यह दोनों मृत बच्चे आदर्श कॉलोनी के रहने वाले थे। बबलू उम्र 7 साल और हनी उम्र 8 साल दोनों घर के आसपास रहते थे। बबलू के पिता करनैल सिंह ने बताया कि कल शाम बबलू घर से टॉफी लेने के लिये 10 रुपये लेकर गया था। बबलू के साथ हनी भी था। दोनों शाम को घर से निकल गए लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। जिसके बाद हनी के पिता सोनू और बबलू के पिता करनैल सिंह थाने पर पहुंचे और दोनों बच्चों के गुमशुदगी की शिकायत दी।
दोनों बच्चों के परिजन बच्चों को रात भर ढूंढते रहे लेकिन बच्चों का पता नहीं लगा। सुबह करीब 9 बजे दोनों बच्चों के शव तैरकर मंशा देवी के पास बने घाट के पास आ गए। जिसके बाद वहां से निकल रहे लोगों ने बच्चों के शवों को देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सुजान गंगा नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के लिए दोनों बच्चों के परिजनों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद दोनों शवों की शिनाख्त हुई। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत कैसे हुई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा दिया और फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है