जिला स्तरीय दो दिवसीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन

Mar 26, 2023 - 03:08
 0
जिला स्तरीय दो दिवसीय गाँधी दर्शन  प्रशिक्षण शिविर का समापन

रामगढ़ ,अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)

जिला शांति  एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गयाl इसके प्रथम दिवस में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर सभी को चलना चाहिए  और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं 
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि अब जल्दी ही ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं 50,000 प्रेरकों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाl  अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने सभी गांधी कार्यकर्ताओं को शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होने पर सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया! राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनोज ठाकरे ने विस्तार से आजादी के महानायकों पर प्रकाश डाला! द्वितीय दिवस पर दिल्ली के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ महेश भारद्वाज ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना खड़क बिना ढाल के अंग्रेजों की गुलामी से भारत को मुक्त कराया! शांति एवं अहिंसा से ही सभी का भला हो सकता है! इस अवसर पर  उत्तर प्रदेश से आए प्रोफेसर सतीश राय ने कहा कि युवा पीढ़ी को आजादी के महानायक ओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और लिखना चाहिए!इस अवसर पर प्रदेश आयोजन समिति के धर्मवीर कटेवा ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य है जिला सह संयोजक ओमप्रकाश देहलावास ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांधी कार्यकर्ता निरंतर घर-घर पहुंचा रहा है! इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गांधी के कार्यक्रमों में सभी को मन से सीखना चाहिएl आज लगभग 600 कार्यकर्ताओं ने शांति एवं अहिंसा मार्च प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू होकर मोती डूंगरी से वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारों के साथ वापस प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचा और सभी ने एक स्वर में गरीब के आंसू पहुंचने का भी संकल्प लियाl  गांधी प्रशिक्षण शिविर में देश के प्रसिद्ध भपंग वादक युसूफ खान ने  शानदार प्रस्तुति  देकर गांधी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया एवं शानदार प्रस्तुति देने पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा के द्वारा गांधी के स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया इस अवसर पर मंच का संचालन एनएल वर्मा एवं भागीरथ सैनी ने किया प्रमुख रूप से इस अवसर पर घनश्याम तवर प्रधान, अतुल नाथ योगी, महेश गुर्जर, जिला महासचिव विशाल यादव, डॉ सुरेश शर्मा, अनिल रोहिल्ला,राजेंद्र सैनी, सुगनशर्मा,देशबंधु शर्मा, भमला राम मीणा, विष्णु सैनी, विपिन कुमार शर्मा, वीरेंद्र यादव, शिवदयाल दिक्षित, जिला रसद अधिकारी जितेंद्र सिंह नरूका, आर ए एस अधिकारी सोहन सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखा रानी व्यास नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, मानू शर्मा, रामनिवास योगी, बंशीधर गुर्जर, उपखंड अधिकारी शहर अशोक त्यागी बक्सानंद भारती, दुलीचंद मीणा, राधेश्याम मीणा,राजेंद्र बलाई, रामप्रसाद बैरवा, प्रह्लाद राजपूत, राधा शर्मा,सुगन चंद शर्मा, नूर मोहम्मद, इस्माइल खान, नारायण  छंगानी, उमेश गर्ग, हनुमान सहाय शर्मा, नवीन शर्मा, लाल मोहम्मद, देवराज चेयरवाल, बन्नाराम मीणा, मनोज साटोलिया हेतराम, साटोलिया  सहित हजारों गांधी कार्यकर्ता उपस्थित थे!

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................