सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर दस अधिकारी व कर्मचारियों का माँगा स्पष्टीकरण: अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
अपरजिलाधिकारी व एसपी सिटी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,,, समाधान दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कर अवगत करवाने के दिए निर्देश
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ अभिषेक वर्मा) संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला बदायूँ की तहसील दातागंज के सभागार में आयोजित हुआ। दिन शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी तेजतर्रार निष्पक्ष कार्यशैली के लिए प्रदेश भर में यह दोनों अधिकारी अपनी विशेष पहचान के लिए जाने जाते है बदायूँ अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए फरियादियों को भरोसा दिलाया कि सरकार जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है उन्होंने एक एक फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर आई 20 शिकायतों में से 8 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए , भूमि विवादों में राजस्व पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से मौके पर जाएं लोगों के व्यान लें और समस्या का स्थाई समाधान करें। वही एसडीएम से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की समीक्षा करते रहें। इसी के साथ अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के उच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसकी समीक्षा शासन में उच्च स्तर पर होती है
इसलिए निस्तारण की औपचारिकता मात्र नहीं निभाए मामलों का निस्तारण पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ करें मौके पर जाएं लोगों से फीडबैक ले और समस्या का स्थाई समाधान निकालें इसके साथ ही साफ साफ कहा कि सभी शासन की मंशा और प्रतिबद्धताओं को समझें और उसी के अनुरूप प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं वही संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियो से कहा कि जनता की समस्याओ का समाधान को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करते हुये सम्बन्धित फरियादी के मोबाइल पर उसे अवगत भी कराये ताकि फरियादियो को बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। लापरवाही बरतने वाले संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस में प्रमुख समस्याएं पेंशन ,राशन, अवैध कब्जा भूमि विवाद जैसी रही।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर 10 अधिकारियों का प्रतिभाग न करने के कारण लिखित जवाव मांगा है । वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं मौजूद लोगों ने एस डी एम दातागंज राम शिरोमणि की अपर जिलाधिकारी से प्रसंशा की, जिसके बाद दोनों अधिकारिओं ने भी एस डी एम की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की।