बानसूर मे आई फ्लू का कहर
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर मे आई फ्लू का कहर बढ़ रहा है। प्रतिदिन बानसूर मे करीब 300-400 मरीज आई फ्लू के अस्पताल में सामने आ रहे हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ महिपाल चंदेला ने बताया कि आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है आई फ्लू से बचने के लिए रोजाना दिन में बार बार आंखों को धोएं,आंखो को ना मसले,रोजाना दो समय दवाईयां डाले। छोटे बच्चों में आई फ्लू का कहर ज्यादा फैल रहा है। छोटे बच्चो में आई फ्लू का कहर ज्यादा बढ रहा जिस कारण सरकारी तथा निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं तथा स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए ज्यादा जगह कक्षा कक्ष में नहीं होती इसलिए आई फ्लू फैलने का खतरा बच्चों में ज्यादा रहता है और ज्यादातर मरीज आई फ्लू के बच्चे ही आ रहे हैं ।