भूतपूर्व डेयरी सचिव केन्द्र सिह को समिति भवन के नाम से किसानो के पैसे गबन का माना दोषी
समिति भवन के नाम से हर वर्ष फर्जी तरीके से 36 हजार सालाना भवन किराया के रुप मे दिखाया
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के ग्राम खौहरा चौहान मे अलवर सरस डेयरी खुली हुई है जिसका समिति कोड-79 है इस समिति मे तत्कालीन डेयरी सचिव केन्द्र सिंह ने जो वर्तमान मे ग्राम पंचायत-बैरेर सरपंच भी है इसने भयंकर भयंकर भ्रष्टाचार कर रखा है और किसानो के पैसे का मनचाहे तरीके से फर्जी प्रस्ताव लेकर उठाना पाया गया है ।
जब किसानो ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग करते हुए 2015-16 से 2017-18 की समिति की ओर्डिट रिपोर्ट ली गई तो तत्कालीन डेयरी सचिव केन्द्र सिंह ने समिति भवन के नाम से ही हर वर्ष 36 हजार रुपए सालाना समिति भवन किराया उठाना दिखा रखा था
जिसकी शिकायत 24 फरवरी 2021 को सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से उप रजिस्ट्रार अलवर समितिया के पास जाच के लिए आई तो इसकी एवज मे 29 मार्च 2022 को उप रजिस्ट्रार अलवर ने जाच के लिए जाच अधिकारी समिति मुख्यालय पर भेजा तो जाच अधिकारी को समिति पर पूर्व मे ही दो दो समिति भवन दिखाई दिए तो जाच अधिकारी ने 72 हजार रुपए दो वर्ष का समिति भवन के नाम से फर्जी भुगतान उठाना माना गया जो कि किसापो के पेसे का गबन किया गया है अलवर सरस डेयरी एम डी को तत्कालीन सचिव केन्द्र सिंह से वसूली के आदेश दिए गए है।
इधर उस समय तत्कालीन अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीना ने बताया कि इसी डेयरी सचिव केन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार,अनियमितता,किसानो की सरकारी अनुदान राशि सीएम सम्बल के गबन,किसानो के दुध भुगतान सम्बन्धित व अन्य दूसरी समितियो के खाते से घी उठाने सम्बन्धित सहित अनेक तरह के फर्जी प्रस्ताव लेकर फर्जी रिकॉर्ड तैयार कर फर्जीवाडे से सम्बन्धित पुलिस थाना -रैणी मे मुकदमा नम्बर 156/2020 दर्ज करा रखा है
जिसमे पुलिस उपाध्यक्षीक एसटी/एससी सेल अलवर द्वारा किसानो के सीएम सम्बल योजना के तहत बैक खाता स्टेटमेंट,समिति के बैक खाता स्टेटमेंट व किसानो की गवाह तथा अलवर सरस डेयरी अधिकारियो के गवाह बयान लिए जा चुके है और अभी तक भी जाच चल रही है
निश्चित रूप से उन सभी मामलो मे भी पूरी तरह से केन्द्र सिंह शतप्रतिशत दौपी पाया जावेगा मुझे पुलिस प्रशासन पर इस तरह का विश्वास है यह जानकारी तत्कालीन चेयरमैन बन्नाराम मीना ने दी है।
इस समिति की जांच तत्कालीन डेयरी सचिव केन्द्र सिंह के खिलाफ धारा-55 मे चल रही है लेकिन स्थानीय राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण अभी इसके खिलाफ की सभी फाइलो को अभी दबाया जा रहा है लेकिन इन सभी की जांच भी दिसंबर 2023 के बाद निश्चित रूप से होनी है और यह सचिव जो वर्तमान मे पंचायत बैरेर सरपंच है यह सभी जगह पर सभी तरह के फर्जीवाडे, गबन, भ्रष्टाचार मे दोषी पाया जावेगा।