गढ़ हिम्मत सिंह में गूंजे भगवान परशुराम के जयकारे :शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का हुआ आयोजन
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ - मंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव गढ़ हिम्मत सिंह में ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में रविवार को भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा की शुरुआत कस्बे स्थित दाऊ जी के मंदिर से ब्राह्मण समाज गढ़ हिम्मत सिंह अध्यक्ष राम भरोसी शर्मा की मौजूदगी में पंडित सोनू शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ हुई। जिसमे महिलाएं मंगल गीत गाते हुए सर पर कलश लेकर नाचते गाते चल रही थी। वहीं शोभायात्रा में मौजूद पुरुष भगवान परशुराम के जोरदार जयकारे लगाते हुए चल रही थे जिससे पूरा कस्बा भगवान परशुराम की भक्ति में नजर आया।जहां शोभा यात्रा का सरपंच गुड्डी देवी समाजसेवी आशुतोष झालानी सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा माला साफा पहनाकर जलपान करा कर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई राजकीय कन्या पाठशाला गढ़ हिम्मत सिंह पहुंची
जहां भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ समाजसेवी अजय बोहरा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी एमडी शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास हेतु तन मन धन से सहयोग मैं भामाशाह को आगे आने का आवाहन करते हुए समाज के उत्थान के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया इस दौरान ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर मौजूद अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
इस अवसर पर समाजसेवी युवा नेता अजय बौहरा, गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी,बालमुकुंद शर्मा ,पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ,महेंद्र दत्त शर्मा, सुनील कुमार ,शर्मा उमेश शर्मा नरेंद्र दत्त शर्मा राजेश पाखर अशोक तिवारी दिलीप जोशी ,लहरी शर्मा , रवि कुमार शर्मा,राजू,प्रदीप ,अजय जगदीश प्रसाद तिवारी दाऊ दयाल,मुरारी,शिवदयाल पारीक,मनोज,रामचरण,अशोक,राजेश खजान्ची सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक सहित समाज के युवा व महिलाएं मौजूद रहे।