सरकारी अस्पताल मे घोर लापरवाही: वार्ड से उठा एक माह के शिशु को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, क्षेत्र वासियो मे रोष आंदोलन की दी चेतावनी

Feb 28, 2023 - 23:29
Feb 28, 2023 - 23:49
 0
सरकारी अस्पताल मे घोर लापरवाही: वार्ड से उठा एक माह के शिशु को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, क्षेत्र वासियो मे रोष आंदोलन की दी चेतावनी

सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार)  सिरोही जिला अस्पताल के एक वार्ड में आवारा कुत्तों ने  एक माह के शिशु को नोंच नोंच कर मार डाला। सिलिकोसिस पीडि़त और अस्पताल में भर्ती पिंडवाड़ा निवासी महेंद्र मीणा की देखभाल के लिए उसकी पत्नी अपने करीब सवा माह के बच्चे के साथ वार्ड में सो रही थीं। आवारा कुत्तों ने वार्ड में घुसकर बच्चे को नोंच नोंच कर टुकड़े कर मार डाला। मंगलवार सुबह जब सूचना मिली तो भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे प्रशासनिक अधिकारी के पास पहुंचे और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर रोष प्रकट कर उचित मुआवजे व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाकायदा इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय अव्यवस्था, अराजकता और लापरवाही के चलते लगातार आमजन को राहत देने में विफल रहा है और चिकित्सालय प्रशासन की अकर्मण्यता लापरवाही और समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मंगलवार अल सुबह दर्दनाक और हृदय विदारक घटना हॉस्पिटल में घटित हुई है जिसमे एक शिशु को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

 ज्ञापन में बताया कि पिंडवाड़ा निवासी सिलिकोसिस पीडि़त और हॉस्पिटल में एडमिट गरीब परिवार के महेंद्र मीणा की देखभाल कर रही उसकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा जो अपने नवजात बच्चे को लेकर रात्रि को पेशेंट के पास सोई हुई थी उसके बच्चे को आवारा कुत्तों ने वार्ड में ही नोंच नोंच कर मार डाला। परिवार को अविलंब उचित मुआवजा राशि देकर सहायता प्रदान की जाए। ज्ञापन के जरिए मांग की है कि घटना की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवा के राजकीय जिला चिकित्सालय सिरोही के प्रशासनिक अधिकारियों एवं दोषी कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना को दबाने और इस पर लीपापोती करने के चलते आनन-फानन में पीडि़त महिला पर प्रशासनिक और पुलिस द्वारा दबाव बनाकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाने और नवजात का गुपचुप दाह संस्कार करने की जानकारी आई है। ज्ञात हुआ है कि हॉस्पिटल में रात्रि को समुचित गार्ड चौकीदार की व्यवस्था नहीं रहती है और वार्ड में शौचालय खराब व बंद पड़े हैं। जिसके कारण हॉस्पिटल के गेट रात्रि को खुले रहते हैं जिससे आवारा कुत्तें अंदर चले आते हैं। ज्ञापन के जरिए चेताया कि राजस्थान सरकार और प्रशासन द्वारा समुचित संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन करके आमजन और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।

 इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महिपालसिंह चारण, नगर मंत्री अजयभट्ट, महेंद्र माली, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, पार्षद गोविंद माली, प्रवीण राठौड़, गीता पुरोहित, मणि देवी  माली, दमयंती डाबी, दिलीपसिंह माडाणी, जिला महामंत्री जयसिंह राव, चुन्नीलाल पटेल, मांगूसिंह बावली समेत कई जने मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है