खैरथल में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे एंजल एकेडमी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया

Jun 5, 2023 - 06:57
 0
खैरथल में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे एंजल एकेडमी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया

खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया ने बोर्ड परीक्षा में खैरथल में प्रथम स्थान प्राप्त एंजल एकेडमी स्कूल की प्रतिमाओं को सम्मानित किया। एन्जल ऐकडमी द्वारा कक्षा 10 में खैरथल से सर्वोच्च   परिणाम दिया है।
 प्राचार्य ज्योति आडतानी ने बताया कि मुस्कान गुप्ता पुत्री पुरुषोतम गुप्ता, दीपिका पुत्री ‌सुरेन्द्र कुमार व खुशी लखवानी पुत्री घनश्याम दास लखवानी ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम फहराया।
उन्होंने  बताया कि 57 परीक्षार्थियों में से 14 परीक्षार्थी 95% से ऊपर 90% से ऊपर 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 
इस ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विजय रैली का आयोजन किया गया। उसका ब्लाक शिक्षा अधिकारी भारत भूषण शर्मा व सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी  जसवन्त सिंह आर्य ने हरी झण्डी  दिखाकर रैली को रवाना किया। स्वामी टेऊराम मार्ग ध्यानगिरी मार्ग हेमू कालाणी चौक, मैन मार्केट, अग्रसेन चौराहा, मातौर रोड, सिंधी बाजार, पुरानी अनाज मण्डी, नसीराबाद रोड, अबेकर चौक व आनंन्द नगर कालोनी से निकाला। 
रेली में यश भूरानी, नरेश पमनानी, हरीश जसवानी, बावा शीतल दास, महेश आडवानी, अनुराग शिवानी, अशोक महलवानी. गोरधनदास फूलवानी, विजय कौशलानी, मुखी वासुदेव दासवानी,, हीरालाल सीरवानी, विनोद बलेचा पार्षद, राजेश प्रधानाचार्य, ईन्द्र कुमार गंगवानी, दिलीप पार्षद,  नवीन गोयल, अशोक कुमार सरपंच, इन्द्र कुमार हिनानी, आदि मौजूद रहे।
 राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचन्द्र  खैरीया ने समस्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  उन्होंने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं से अधिक से अधिक पढ़ाना चाहिए लीक समाज के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास हो इस सम्मान समारोह में पीसीसी सदस्य गिरीश पीडाटा, नगर पालिका बोर्ड के प्रतिपक्ष नेता    विक्की चौधरी, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, विकास मंच के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, सूरत सिंह खेरिया औजूद रहे मंच संचालन जाजन मूलनी पार्षद ने किया।

शहर रैली में विद्यार्थियों के लिए थे तोरण द्वार बनाए गए व व्यापारिक प्रतिष्ठान सदस्यो द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी तथा अल्पाहार का आयोजन किया गया। रैली का संचालन देर रात्री तक चलता रहा, आशीर्वाद देने के लिए पूरा शहर उमड़‌ पड़ा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................