भरतपुर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1427 अवैध देशी पव्वा व 54 लीटर कच्ची शराब की जब्त

Mar 23, 2023 - 03:47
Mar 23, 2023 - 03:48
 0
भरतपुर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1427 अवैध देशी पव्वा व 54 लीटर कच्ची शराब की जब्त

भरतपुर,राजस्थान

पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देने पर जिला भरतपुर के समस्त वृत्ताधिकारीगणों /थानाधिकारीगणों के नेतृत्व में कुल 31 टीमें गठित की गई जिन्होंने थाना ईलाकों के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई, टीमों द्वारा ऑनलाईन ठगी/सेक्सटॉर्सन, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने, अवैध शराब व अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 31 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमे अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1427 अवैध देशी पव्वा व 54 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई

  1. थाना रूदावलः-भरतलाल स0उ0नि0 द्वारा नगला भोला मोड से दबिश के दौरान आरोपी. रिन्कू उर्फ पप्पू पुत्र किशनसिंह जाति कुशवाह उम्र 30साल निवासी नगला भोला थाना रुदावल को 59 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 132/23 धारा 19/54आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  2. थाना हलैनाः- हलैना पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से गस्त व दबिश के दौरान अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी 1. राजवीरसिहं पुत्र रामप्रसाद जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी नयागांव माफी थाना हलैना व 2. हंसराम पुत्र अतरसिहं जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी बांराखुर्द थाना हलैना को 56 व 52 अवैध पव्वा देशी शराब के गिरफ्तार कर मु0नं0 70, 71/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं।
  3. थाना लखनपुरः- पतराम हैड कानि. द्वारा दबिश के दौरान नगला धरसौनी से अवैध शरब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी. राहुलसिंह पुत्र जगदीशप्रसाद जाति जाटव उम्र 26 साल निवासी सिरस थाना वैर हाल नगला धरसौनी थाना लखनपुर को 65 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 132/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  4. थाना कुम्हेरः- बनवारीलाल स0उ0नि0 द्वारा कस्बा कुम्हेर में अवैध शरब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी 1. राजू खान पुत्र कप्तान खान उम्र 40 साल जाति मनिहार मुसलमान निवास पूंठ थाना कुम्हेर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 183/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गयाहैं।
  5. थाना जुरहराः- रणजीतसिंह हैड कानि0 द्वारा गश्त व नाकाबंदी के दौरान खेडली अलामुद्वीन से अवैध शरब ले जाते हुये पाये जाने पर आरोपी मुकेश पुत्र श्रीचंद जाति जाटव उम्र 49 साल निवासी थलचाना थाना जुरहरा को 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 95/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  6. थाना चिकसानाः- भगतसिंह हैड कानि. द्वारा गश्त व नाकाबंदी के दौरान पीपला के पास से आरोपी कमलसिह उर्फ कम्बू पुत्र टुन्डा जाति ठाकुर उम्र 62 साल निवासी महचैाली थाना चिकसाना को 62 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 88/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
  7. थाना कोतवालीः- कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब ले जाते हुए पाये जाने पर आरोपी 1. अमरेश पुत्र दौलतराम जाति जाटव उम्र 32 साल निवासी बडा मौहल्ला थाना कोतवाली व 2. संदीप पुत्र गब्बर उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती थाना कोतवाली को 65 व 68 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. क्रमशः 144, 145/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध

किये गये हैं।

  1. थाना उधोगनगरः- उधोगनगर पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी भगतसिंह पुत्र हुकमसिंह उम्र 28 साल निवासी सोगर थाना कुम्हेर को 58 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 69/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  2. थाना अटलबंदः- अटलबंद पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी नैमीचंद पुत्र रामस्वरूप उम्र 57 साल निवासी विजयनगर थाना अटलबंद को 54 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 67/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  3. थाना मथुरागेटः- मथुरागेट पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी डविड पुत्र देवेन्द्र उम्र 29 साल निवासी गुलालकुण्ड थाना मथुरागेट व 2. भगवानसिंह पुत्र मनोहरसिंह उम्र 65 साल निवासी उंधरा थाना चिकसाना को 52 व 62 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. क्रमशः 309,304/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं।
  4. थाना सेवरः- सेवर पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब लेजाते हुये पाए जाने पर आरोपी ईश्वर पुत्र कमलसिंह उम्र 41 साल निवासी धर्मपुरा थाना सेवर को 68 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 156/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  5. थाना नदबईः- नदबई पुलिस द्वारा गांव पिपरउ में दबिश के दौरान पुलिस को बावर्दी आता देख आरोपी चन्द्रभान पुत्र बुद्धाराम उम्र 48 साल निवासी पिपरउ थाना नदबई अवैध शराब के 192 पव्वा को मौके पर छोडकर फरार होगया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नदबई पर मु.नं. 105/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  6. थाना उच्चैनः-उच्चैन पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से दविश के दौरान अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी दिनेश पुत्र चरणसिंह उम्र 58 साल निवासी सैदपुरा थाना उच्चैन को गिरफतार कर 60 पव्वा अवैध देशी शराब तथा पुलिस को बावर्दी आता देख एक आरोपी वीरेन्द्र पुत्र भगवानसिंह निवासी खरखा थाना उच्चैन को 96 पव्वा अवैध देशी शराब को मौके पर ही छौडकर फरार हो गया इस सम्बन्ध में थाना उच्चैन पर मु.नं. क्रमशः 103, 104/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं।
  7. थाना गोपालगढः- गोपालगढ पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी दर्शन पुत्र सोनासिंह उम्र 40 साल निवासी कस्बा गोपालागढ को 10 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. 35/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
  8. थाना कामां:- कामां पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी 1. दानसिंह पुत्र रवेती उम्र 30 साल निवासी भूडाका थाना कामां व 2. शेरसिंह पुत्र रवेती उम्र 23 साल निवासी भूडाका थाना कामां तथा 3. संजय पुत्र जीवनलाल उम्र 32 साल निवासी कस्बा कामां को 6 व 3 लीटर कच्ची व 48 पव्वा देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.नं. क्रमशः 144, 145, 140/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं।
  9. थाना नगरः- नगर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब लेजाते हुए पाए जाने पर आरोपी दर्शन पुत्र बल्देवसिंह उम्र 32 साल निवासी बरौली थाना गोविन्दगढ को 52 पव्वा जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस को बवर्दी देख आरोपी टीकम पुत्र सम्पत उम्र 45 साल निवासी कस्बा नगर 53 पव्वा शराब को मौके पर छौडकर फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना थाने पर मु.नं. क्रमशः126,125/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं।
  10. थाना रूपवासः- हरदमसिंह स.उ.नि. द्वारा गावं सिरसौदा से दबिश के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी सुशील पुत्र लख्मीचंद उम्र 38 साल निवासी सिरसौदा थाना रूपवास को 75 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
  11. थाना भुसावरः- भुसावर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से दविश के दौरान अवैध शराब लेजाते हुए पाए जाने पर आरोपी 1. रतनसिंह पुत्र अमरसिंह उम्र 61 साल निवासी सलेमपुर खुर्द थान भुसावर को 53 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार किया गया है। तथा थानाधिकारी मदनलाल पु.नि. मय जाप्ता द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 582/22 धारा 323, 341, 452, 34 आईपीएस में वांछित चल रहे आरोपी अजीत पुत्र कप्तनसिंह उम्र 23 निवासी ईटामडा थाना भुसावर को गिरफ्तार किया गया हैं।
  12. थाना कैथवाडाः- कैथवाडा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी 1. शाकील पुत्र मिशाल उम्र 25 साल निवासी भुआपुरा थाना कैथवाडा को 80 पव्वा देशी शराब के गिरफ्तार कर थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
  13. थाना खोहः- खोह पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी रामजीत पुत्र जुगला उम्र 48 साल निवासी परमदरा थाना खोह को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................