संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर ने किया उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण

Dec 14, 2024 - 17:21
 0
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर ने किया उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण

वैर ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)

उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु आज़ योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा उप निदेशक उद्यान भरतपुर जनक राज मीणा तथा स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक हेम सिंह के साथ उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु पंचायत समिति वैर तथा भुसावर का दौरा किया गया।
गांव जगजीवनपुर में किसान गणेश मीणा द्वारा मिर्च की फसल ली जा रही है। इस समय फसल में जबरदस्त फलत हो रही है और मंडी में भाव भी अच्छा मिल रहा है, इससे किसान गदगद दिखाई दे रहा था। किसान के अनुसार बाजार में मिर्च का भाव लगभग चालीस रुपए किलो के आस-पास चल रहा है। किसान का कहना था कि एक चौथाई हेक्टेयर भूमि में मिर्च की फसल से लगभग एक लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा मिल जाएगा। इसके बाद किसान भोजराज मीणा द्वारा लगाई गई फूलगोभी की फसल का अवलोकन किया गया। किसान द्वारा अपने खेतों में सब्जियां पैदा करके सड़क पर ही बेच दी जाती हैं और उनको अच्छी कमाई हो जाती है। दोनों किसानों का कहना था कि सब्जियों की खेती से हमें ज्यादा लाभ मिलता है, इसलिए मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, बैंगन,  पत्तागोभी, पालक इत्यादि की खेती पर ज्यादा ध्यान रहता है। गांव जगजीवन पुर में किसान राहुल द्वारा स्थापित शैड नेट हाउस का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री कुसुम योजनांतर्गत उद्यान विभाग द्वारा अनुदान किसान रंग लाल मीणा के यहां स्थापित  सोलर पंप सेट का प्रति सत्यापन किया गया। किसान रंगलाल मीणा सोलर पंप सेट से बहुत खुश हो रहे थे। उनका कहना था कि इससे दिन में ही सिंचाई हो जाती है और रात को सिंचाई करने पर होने वाले खतरों से बच जाते हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुरेन्द्र धाकड़ और सुरेश धाकड़ द्वारा गत वर्ष उच्च घनत्व पद्धति से लगाए गए अमरूद के बगीचे का अवलोकन किया गया। बगीचे का क्षेत्रफल लगभग तीन हेक्टेयर है और किसान का कहना था कि हाई डेंसिटी विधि से बगीचा लगाने के दूसरे साल ही लगभग तीन लाख रुपए की आमदनी आराम से हो जाएगी। किसान का कहना था कि अगर हम किसान लोग सही तरीके  और ईमानदारी से मेहनत करें तो खेती से बहुत अच्छी आमदनी ले सकते हैं। किसान का कहना है कि मेरे पास जितने भी किसान आते हैं सभी को समझाता हूं और अपील करता हूं कि खेती को व्यवसाय बनाने के लिए हमें उद्यानिकी फसलों विशेष रूप से फलों तथा सब्जियों की खेती की ओर ध्यान देना होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................