इंसानियत की मिशाल बनें इंस्पेक्टर सौरभसिंह
बदायूँ (उत्तर प्रदेश) रक्षा बंधन के त्यौहार के चलते एक पति पत्नी का जोड़ा लड़ झगड़ कर जनपद बदायूँ की कोतवाली दातागंज आया , उनके साथ उनका बेटा और बेटी भी साथ थे, पति पत्नी मजदूर वर्ग के थे । पति ने सुबह से शराब पी कर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया मारपीट की। कोतवाली पहुँचने पर जब उसके बेटे से इंस्पेक्टर सौरभ सिंह द्वारा पूछा गया कि आज तो राखी है तो तुमने राखी क्यों नही बंधवाई बच्चें तो उस छोटे बच्चे बेटे ने ऐसा जवाब दिया की आंखों में आंसू आ गए, बोला पापा ने शराब पी ली और मम्मी को मारा और ना राखी ले कर आये और न ही मिठाई इतना कहते ही दोनो भाई बहन रोने लगे उसके बाद इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह द्वारा बाजार से राखी और मिठाई मंगवा कर बिटिया से उसके भाई को राखी बंधवायी और मिठाई भी खिलाई । बच्चों को पैसे भी दिए साथ ही इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने पति पत्नी को समझाकर घरेलू कलेश को खत्म करते हुए घर वापस भेजा।इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर कहा कि दोनो बच्चों को खुश देख कर जो खुशी की अनुभूति हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ।