आगामी वर्ष में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के बीमा दावा प्रपत्र होंगे ऑनलाइन स्वीकार

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दावा प्रपत्र ऑनलाइन 7 फरवरी तक भिजवायें। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक जिनकी जन्म तिथि 01 अप्रेल 1963 से 31 मार्च 1964 के मध्य है एवं पॉलिसी 01 अप्रैल 2023 को परिपक्व हो रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पेपरलेस व्यवस्था अपनाये जाने के कारण दावा प्रपत्र के साथ बीमा रिकाॅर्ड बुक, मूल पाॅलिसी बाॅन्ड, पदस्थापन का विवरण एवं जीए 55 ए 7 फरवरी तक आवश्यक रूप से एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर ऑनलाइन भिजवायें साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कार्मिक एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर दर्ज बैंक खाते की डिटेल एवं मोबाईल नम्बर को अपडेट कर लें।






