सावन के अंतिम सोमवार को बरसे मेघ, शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

Aug 4, 2020 - 01:04
 0
सावन के अंतिम सोमवार को बरसे मेघ, शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

बयाना भरतपुर

बयाना 03 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश हुई। अर्द्धरात्रि को शुरू हुई यह बरसात सोमवार को सुबह तक होती रही थी। सावन के अंतिम सोमवार को हुई इस बारिश को भादौ के मानसून के लिए शुभ बताया जा रहा हैै। इस दिन रक्षाबंधन के पर्व के साथ ही सावन का अंतिम सोमवार होने स मंदिर व शिवालयों में भी भोले के भक्तों और महिलाओं की भीडभाड बनी रही थी। जिन्होंने शिव परिवार की प्रतिमाओं का जल व दूध से अभिषेक कर पुष्प् बिल्वपत्र, आग, धतुरे चढाते हुए चंदन लगाकर पूजा अर्चना की और अपनी व अपने परिवार की खुशहाली की कामनाऐं करते हुए शिव परिवार की अराधना की। इस दिन सुबह से ही मंदिरों व शिवालयों में हर हर महादेव, बम बम महादेव के जयकारे और शंखनाद व घंटे घडियालों की आवाजें गूंजती रही थी।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow