सहकारी उपभोक्ता भंडार के 14 साल बाद हो रहे चुनाव में इस बार रोचक मुकाबला

May 5, 2023 - 09:02
 0
सहकारी उपभोक्ता भंडार के 14 साल बाद हो रहे चुनाव में इस बार रोचक मुकाबला

अलवर ( भारत कुमार शर्मा)

अलवर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड अलवर के संचालक मंडल के चुनाव में इस बार रोचक मुकाबला है 
होलसेल भंडार के 6 सदस्यों के संचालन मंडल का चुनाव 11 मई को होना प्रस्तावित है गुरुवार को 6 सदस्यों के लिए 12 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं नाम निर्देशित करने के बाद जयपुर से आए निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने जांचने के बाद 12 लोगों की प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की सूची जारी कर दी है प्रबंध कार्यकारिणी में छह सदस्यों में दो सामान्य महिला व एक अ.जा तथा एक अ. ज.जा .सदस्य का निर्वाचन होना है
 चौदह  वर्ष उपरांत हो रहे अलवर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड के चुनाव में इस बार रौचक मुकाबला:-
सहकारी समितियों व उपभोक्ता भंडार के चुनाव के चाणक्य महेंद्र शास्त्री माने जाते हैं जिन्हें एक बार रामपाल यादव ने चुनौती दी थी उसके बाद इनके वर्चस्व को कोई  चुनौती नहीं दे सका है इसी तरह सहकारी उपभोक्ता भंडार में लीलाधर गुर्जर को भी कोई चुनौती नहीं दे सका है एक बार गुर्जर की मेहरबानी से ही अमरचंद  शर्मा भंडार के अध्यक्ष चुने गए थे इस बार पत्रकार श्याम भारती शर्मा (श्याम लाल शर्मा) उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड अलवर के चुनावों में सामान्य (व्यक्तिगत) सीट के लिए नाम निर्देशित किया है इनका नाम निर्देशित होने के बाद भंडार के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है इस बार चुनाव में महेंद्र शास्त्री के पुत्र मनीष चौधरी  लीलाधर गुर्जर व अमरचंद शर्मा एक हो गए हैं दरअसल अमरचंद शर्मा अब तक श्याम भारती शर्मा के पैनल में थे लेकिन ऐन वक्त पर अमर चंद शर्मा ,  मनीष शास्त्री व लीलाधर गुर्जर के पाले में बैठ गए और वहां पर भंडार के संचालक मंडल कार्यसमिति के लिए उपाध्यक्ष पद पर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है 
इस कारण श्याम भारती शर्मा पैनल के जो प्रत्याशी अमरचंद शर्मा के थे वो सभी नाम वापस लेने की तिथि 5 मई को अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लेंगे इस बाबत शास्त्री व गुर्जर से समझौता हो गया है जबकि इसके बदले उन्हें उपाध्यक्ष बना दिया जावेगा अब ऐसी स्थिति में श्याम भारती शर्मा अकेले ही उम्मीदवार हैं जिनके कारण भंडार के चुनाव संभावित हैं गुरुवार के घटनाक्रम के बाद 4 सदस्यों एक एससी , एक एसटी व दों महिला सदस्यों के चुनाव निर्विरोध संभावित हैं 
सामान्य के 2 पदों के लिए श्याम भारती शर्मा के नाम वापस लेते ही निर्विरोध चुनाव हो जाएंगे फिलहाल उन्हें नाम निर्देशित पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के 6 सदस्यों के चुनाव में 83 लोगों को मतदान का अधिकार है इनमें अमरचंद की ओर से लीलाधर को समर्थन दिए जाने के बाद लीलाधर गुर्जर का पलड़ा भारी है यदि मतदान होता है तो गुर्जर को 49 व श्याम भारती को 34 मत मिलने की संभावना है ऐसी स्थिति में श्याम भारती शर्मा अपना नाम वापस ले सकते हैं और यदि उन्होंने नाम वापस नहीं लिया तो सामान्य पद के कारण पूरी चुनाव प्रक्रिया अपनानी होगी और इसमें भंडार के कई लाखों रुपए निर्वाचन पर खर्च होंगे वैसे राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को लेकर बाजार गर्म है तथा श्याम भारती शर्मा के साहस को चुनौती के रूप में पसंद किया जा रहा है 
सूत्रों के अनुसार श्याम भारती शर्मा को शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा व पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत का वर्दहस्त प्राप्त है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................