उदयपुरवाटी में रविवार को अतिक्रमण पर चलेगी J C B जाने क्यो ?

उदयपुरवाटी ,सुमेर सिंह राव
........................................
बहुप्रतीक्षित शाकंभरी रोड गौरव पथ के निर्माण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है कल 17 अप्रैल 2022 रविवार को सुबह शाकंभरी सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलेगी अतिक्रमण हटाने का कार्य शाकंभरी द्वार से शुरू होगा जो इस मार्ग पर 2 किलोमीटर आगे तक उदयपुरवाटी की सीमा और कोट ग्राम की सीमा तक चलेगा अतिक्रमण हटाने का शुभारंभ उदयपुरवाटी पुलिस थाने की दीवार तोड़कर तथा मार्ग के पूरब दिशा में दौलत राम सैनी की दुकानों को तोड़कर किया जाएगा इस कार्य के लिए चार जेसीबी काम मे ली जायेंगी
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह जी गुडा नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी तथा नगरपालिका का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहेगा अतिक्रमण हटाने के संबंध में अतिक्रमण को 1 माह पूर्व ही अपना अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जा चुका था लेकिन लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया इस कारण नगर पालिका द्वारा जेसीबी के माध्यम से यह अतिक्रमण हटाया जाएगा l






