खेलो इण्ड़िया कार्यक्रम-2023 : खेमरा ने जघीना को 7 विकेट से हराया

सोमवार को 144 विकेट गिरे, 55 छक्के व 78 चौक्के लगे, वार्ड-07,24,29,52,55,57 एंव ग्राम पंचायत खेमरा रहे विजेता

Jun 13, 2023 - 10:55
 0
खेलो इण्ड़िया कार्यक्रम-2023 : खेमरा ने जघीना को 7 विकेट से हराया

भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) खेलो इण्ड़िया कार्यक्रम के खेल महोत्सव-2023 के अंतर्गत भरतपुर शहर के लोहागढ़ स्टेड़ियम  तथा सेवर वाई पास स्थित एस.आर क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान पर संयोजक यश अग्रवाल के सान्धिय में 9 मैच खेले गए।  समस्त मैचों में गेंदबाज खिलाडियों ने 144 विकेट झटके, वही गेंदबाज खिलाडियों ने 55 छक्के एंव 78 चौक्के लगाए। छक्के लगाने में नगर निगम वार्ड़ टीम तथा चौक्के लगाने में ग्राम पंचायतों की टीम के खिलाडी अव्वल रहे। दोनों खेल मैदानों पर दर्शक ने क्रिकेट मैच का आनन्द लिया और खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही दर्शक और खिलाडियों ने खेलो इण्ड़िया टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता एंव संयोजक यश अग्रवाल व उनकी टीम की सरहाना की। 
संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि लोहागढ़ स्टेडियम पर पहला मैच नगर निगम वार्ड-07 और वार्ड-43 के मध्य खेला गया, जिस मैच में वार्ड-07 ने वार्ड-43 को 7 विकेट से हरा कर जीत हासिल की। खिलाडी देव ने 16 रन बना कर 3 विकेट झटके, जो मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे। दूसरा मैच ग्राम पंचायत तुहिया और नगर निगम वार्ड-24 के मध्य हुआ, जिस मैच में वार्ड-24 ने ग्राम पंचायत तुहिया को हरा दिया। इस मैच के कुनाल सिंह मैन ऑफ दा मैच रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर 8 रन बनाए। तीसरा मैच वार्ड-55 और वार्ड-42 के मध्य खेला गया। जिस मैच में वार्ड-55 ने 98 रन से जीत हासिल की और आदित्य सिंह ने 71 रन बना कर 3 विकेट झटके जो मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे। चौथा मैच वार्ड-56 और वार्ड-57 के मध्य हुआ जिसमें वार्ड-57 ने वार्ड-56 को 8 विकेट से हरा कर जीत हासिल की। विकास कुमार ने 32 रन बना कर 1 विकेट लिया जो मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे। पाचवां मैच वार्ड-08 और वार्ड-14 के मध्य खेला गया, जिसमें वार्ड-14 ने 3 विकेट से जीत हासिल की,

इस मैच के सुरेष सिंह ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ दा मैच का खिताब हासिल किया। उन्होंने बताया एस.आर. क्रिकेट एकेडमी पर पहला मैच नगर निगम के वार्ड-52 और वार्ड-65 के मध्य खेला गया, जिस मुकाबले में वार्ड-52 ने 19 रन से विजय प्राप्त की और उत्कृर्ष मैन ऑफ दा मैच रहे। दूसरा मैच वार्ड-29 और ग्राम पंचायत रामपुरा के मध्य खेला गया, जिस मैच में वार्ड-29 ने रामपुरा को 44 रन से पराजित कर जीत हासिल की। इस मैच के जीतू सिंह मैन ऑफ दा मैच रहे। जिन्होने 49 रन बनाकर 3 विकेट झटके। तीसरा मैच ग्राम पंचायत जघीना और ग्राम पंचायत खेमरा के मध्य खेला गया, जिस मैच में ग्राम पंचायत खेमरा ने 7 विकेट से ग्राम पंचायत जघीना को पराजित कर दिया। चौथा मैच वार्ड-10 और वार्ड-27 के मध्य खेला गया, जिस मैच में वार्ड 27 ने 2 विकेट से जीत हासिल की और अजय कुमार मैन ऑफ दा मैच रहे।  इस प्रतियोगिता में गौरव बंसल, नरेन्द्र सिंघल, छोटू बंसल, संजीव चीनिया आदि की अहम भूमिका रही साथ ही नगर निगम के पार्षदगण, ग्राम पंचायतों संरपंच, अन्य जनप्रितिनिधि और टीमों के कप्तान व खिलाडियों का विषेष सहयोग रहा। मैच के एम्पायर लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, अनुपम वैरा व पुष्पेन्द्र सिंह एंव स्कोलर देवेन्द्र व संजीव चीनिया रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है