कस्बे में पानी की निकासी का नहीं हुआ समाधान लोग हो रहे हैं, परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )कस्बे की दिनों दिन आबादी बढ़ रही है। बरसाती व गंदे पानी के निकासी मार्गों पर अतिक्रमण हो जाने से पानी का निकास पिछले 3 वर्षों से कस्बे वासियों की समस्या बनी हुई है। पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण हो जाने से यह समस्या बनी हुई है। शहर को स्वच्छ रखने की निजात के लिए जागरूक नागरिकों द्वारा प्रशासन को पिछले वर्षों से अवगत करा रहे है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी कोई आज तक कायगर कदम नहीं उठाए गए हैं। हल्की ही बरसात में कस्बे के स्टेट हाईवे नंबर 35 में नए बस स्टैंड के पास पुराने हॉस्पिटल के पीछे मोदी पेट्रोल पंप के सामने 500 मीटर की दूरी में ही हल्की ही बरसात में जगह-जगह पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक पानी में दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। लोगों का पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। सड़क मार्ग के दोनों और बने रिहायशी मकान एवं दुकानों में जाने के लिए पानी में होकर ही निकालना पड़ता है। गंदे पानी निकासी की समस्या परेशानी का सबब बन गई है। यहां मालाखेड़ा रोड बारिश के समय जलभराव से गंभीर रूप धारण कर लेता है।
- कमलेश जैन