गुरु पूर्णिमा के पर्व पर सांसद जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रतिनिधि मंडल ने साधु संतों का किया सम्मान

नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर तहसील के उत्तर में अरावली की पर्वतमाला की तलहटी में स्थित अति रमणीय एवं ऐतिहासिक मामोड धाम पर आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के प्रदेश विस्तारक बलबीर उर्फ झाबर गुर्जर निवासी महर की ढाणी ने मामोड धाम सहित छेत्र के अन्य मंदिरों के संत साधूओ को कर्नल साहब की तरफ से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नारियल, शॉल एवं गुरु दक्षिणा देकर सम्मानित किया तथा इस मौके पर सांसद साहब ने सभी साधु संतों से विडियो कॉल कर के गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक बधाई एवं भी दी । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बलबीर गुर्जर द्वारा मंदिरों में भजनों का भी आयोजन किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों छेत्रवासी भी भजनों की धुन पर दुम उठें इस मौके पर बद्री प्रसाद मौके पर रोहतास प्रजापत एवं ग्रामवासी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे






