गाडरी समाज का एक दिवसीय मंथन शिविर जयपुर मे संम्पन्न

Jun 19, 2023 - 18:07
 0
गाडरी समाज का एक दिवसीय मंथन शिविर जयपुर मे  संम्पन्न

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल 
भीलवाड़ा-----गाडरी समाज महासभा राजस्थान  का एक दिवसीय मंथन शिविर साइंस पार्क जयपुर में आयोजित हुआ। प्रदेशाध्यक्ष नारायण लाल गाडरी भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य  व संस्था संयोजक के आर बघेल जयपुर व मुख्य संरक्षक महाराज सिंह बघेल भरतपुर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राधे श्याम राठौड़ धौलपुर ने की । जिसमें पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड गठन की मांग विधायक रोहित बोहरा व मंत्री उदय लाल आंजना विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी राजस्व मंत्री राम लाल जाट को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बोर्ड गठन की मांग की गई।साथ ही  आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के प्रतिनिधित्व के बारे मे विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। पूर्बिया, पाल व बघेल को MBC में जोड़ने हेतु CM सा व MBC आयोग को लिखित दिया

इस मंथन शिविर में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के महासचिव राकेश होल्कर कोषाध्यक्ष भवानी शंकर रियार व उपाध्यक्ष भैरु लाल गाडरी पांसल मांगी लाल हाड़ा  गणेश लाल सायला  प्यारचंद पवांर पुर भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष केसू लाल हाड़ा सचिव नारायण रियार कोटडी कोषाध्यक्ष शंकर बिलिया खुर्द जयपुर जिलाध्यक्ष रतन सिंह व कोमल सिंह धर्मेंद्र सिंह अमर सिंह nbc भीम सिंह  व पूरी  जयपुर कार्यकारिणी सुंदर सिंह होल्कर बंटी बघेल भरतपुर रामनिवास धौलपुर जिलाध्यक्ष सुरेश बघेला राजसमंद तुलसीराम पूर्बिया देवी लाल पूर्बिया उदय लाल  मुकेश पूर्बिया चित्तौड़गढ शंकर लाल हेमराज गायरी उदयपुर  प्रत्येक जिले के कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे  राम नरेश बघेल ने युवा पीढ़ी को आईएएस आईपीएस आर ए एस व डॉ बनने के लिये निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।जिससे कि समाज को एक नई दिशा व सोच पर ध्यान देकर आगामी रणनीति तैयार की गई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................