सावन की रिमझिम बूंदों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) उपखंड स्तर पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का आयोजन जालूकी रोड बिजली घर के पास मिनी स्टेडियम पर सावन की रिमझिम बूंदों के बीच समारोह पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिंनसिनवार ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में रिमझिम बारिश के बीच भी राष्ट्रपर्व के प्रति नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की उत्साह एवं उल्लास देखने को मिला। उपखंड क्षेत्र के कस्बे सहित सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। राजकीय उ .मा. विद्यालय में प्रिंसिपल धनमत खान, नगर पालिका कार्यालय पर वरिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर संगीत एवं राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक वितरित किए।
सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर खंड मुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपेंद्र शर्मा द्वारा, पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी द्वारा, तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा, चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में वहां के संस्था प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजवीर चौधरी एवं सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा संस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया।
- कमलेश जैन