कब्रिस्तान की जमीन से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोग बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

डोली गांव के कब्रिस्तान की जमीन से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोग रामगढ़ तहसील रंगमंच पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

Nov 23, 2022 - 00:52
 0
कब्रिस्तान की जमीन से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोग बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

रामगढ,अलवर (अमित भारद्वाज)

रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के डोली बाग के पास जय कॉलोनी में शीतला माता मंदिर व कब्रिस्तान की विवादित जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर । समुदाय विशेष जाति के महिला व पुरुष रामगढ़ तहसील रंगमंच पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए । धरने पर बैठे सुबान खान का कहना है कि 1947 सही खसरा नंबर 380 रकबा 4 बीघा यह जमीन कब्रिस्तान के नाम अलॉट की गई है जमाबंदी में भी कब्रिस्तान के नाम रिकॉर्ड बोल रहा है लेकिन गांव के लोग इस कब्रिस्तान की जमीन पर ईंधन में उपले डालकर जबरन कब्जा कर रखा है । नगर पालिका द्वारा टेंडर छोड़कर जब इसकी चारदीवारी करने के लिए ठेकेदार पहुंचा तो उसको चारदीवारी नहीं करने दी गई । जब तक प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा । गौरतलब है कि कब्रिस्तान व शीतला माता मंदिर की जमीन पर डेढ़ वर्ष पहले प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान के लिए अवैध कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने पथराव किया था तो उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की थी । रामगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार मीणा ने इस विवादित जमीन पर स्टे लगा दिया था 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................