एनएसएस गार्डन में श्रमदान के साथ किया पौधरोपण

Jul 14, 2023 - 18:35
 0
एनएसएस गार्डन में श्रमदान के साथ किया पौधरोपण

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेरी मिट्टी मेरा देश मेरा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के बगीचे में पौधरोपण किया। प्राचार्य प्रो रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक चांदवानी के नेतृत्व में स्वयंसेवक पिछले सत्र से निरंतर श्रमदान करते हुए महाविद्यालय के एक उपेक्षित पड़े उबड़ खाबड़ हिस्से को एन एस एस गार्डन के रूप में विकसित कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान करते हुए बगीचे की सफाई की साथ ही एक साथ 75 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रांगण में एन एस एस गार्डन के विकास से महाविद्यालय का स्वरूप तो निखरेगा साथ ही सौंदर्यीकरण के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक भाव जागृत होगा तथा उनमें महाविद्यालय के प्रति लगाव की भावना विकसित होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी एक शिक्षक एक पेड़ की भावना के अनुरूप महाविद्यालय के बगीचे में एक एक पौधे को रोपा और सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक चांदवानी ने बताया कि इस बगीचे को विकसित करने में नगर के भामाशाह गिरीश डाटा का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने इस हिस्से में बीस ट्राली मिट्टी डलवाकर इसे समतल करवाने में विशेष भूमिका निभाई। साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत संकाय सदस्य डॉ विजय गुप्ता, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा तथा सोम्या बारैठ ने समय - समय पर सहयोग देकर इस स्वप्न को साकार करने में योगदान दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है