रैणी की बैरेर पंचायत के गांव खोहरा चौहान मे रास्ता खोलो अभियान के तहत रैणी प्रशासन ने खोला रास्ता
अलवर कलेक्टर आदेश की अनुपालना मे रास्ता खोलो अभियान के तहत बेटिया गौरव पट्टिका लगाई:रैणी की बैरेर पंचायत के गांव खोहरा चौहान मे रास्ता खोलो अभियान के तहत रैणी प्रशासन ने रास्ता चौडाईकरण किया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के राजस्व गांव खोहरा चौहान मे अलवर जिला कलेक्टर डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन मे राजपूत मोहल्ला से चौडाकी डूगरी (बैरेर सीमा) तक खसरा नम्बर 405 पर जो साईडो मे थोड़ा थोडा सा अतिक्रमण हो रहा था उसे चोडाया गया और जेसीबी की सहायता से रास्ता ठीक किया गया।
अलवर कलेक्टर के आदेशानुसार रास्ता खोलो अभियान के तहत गौरव बेटिया पट्टिका लगाई गई जिनमे प्रतिभावन बेटी मनीषा बाई कक्षा-7 वी टोपर का नाम लिखा गया और नन्दनी राजपूत कक्षा-7 का और दोनो बेटियो को रैणी प्रशासन ने फूल मालाऐ पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान रैणी एसडीएम रिया डाबी(प्रशिक्षु आईएएस) तथा रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर और नायब तहसीलदार रामखिलारी मीना व रैणी बीडीओ कालूराम मीना और नेमी चन्द मीना रैणी पटवार संघ अध्यक्ष , गोपाल लाल कोली , राधेश्याम , शकुन्तला, जितेन्द्र आईएलआर व भागचन्द आईएलआर सहित माचाड़ी मण्डल राजस्व टीम तथा बैरेर सरपंच व स्थानीय पंच कप्तान सिंह मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय पटवारी नेमीचंद मीना व ग्राम विकास अधिकारी केदार पोसवाल के द्वारा दी गई है।