राजस्थान का खनन माफिया लीज की आड मेंं हरियाणा में घुसा , अरावली पर्वत से करोडो पत्थर चोरी
- हरियाणा प्रशासनकी सूचना पर पहाडी तहसीलदार के नही पहुचे -फिर लटका अधर में पहाड का सीमा ज्ञान,खनन माफिया उठा रहे हैे लाभ
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी- राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी उपखण्ड नांगल क्रशर जॉन के धोलेट से सटे हरियाणा के प्रतिबङ्क्षधत अरावली पर्वत मेंं राजस्थान के खनन माफियाओं ने सेघ मारी कर खनन के कारोबार को अंजाम देकर करोडा का पत्थर चोरी से बेच दिया है। राजस्थान की लीज की आड में माफिया हरियाणा का पत्थर चोरी करने मे जुटा हुआ है।राजस्थान के स्थानिय प्रशासन की आंखो में धूल झोककर या रसूखदारो के दम पर मिलीभगत से करोडो का पत्थर चोरी से बेचान कर दिया गया है।हालाकि स्थानिय प्रशासन खनन जॉन में कार्रवाही का ढिढोरा समय समय पर पिटता रहा है। लेकिन माफियांओ पर आज तक नकेल नही कसी जा सकी है।राजस्थान के रसूखदार नेताओ के दम पर माफिया ने सिवाचक व चारागाह पहाडो को जमीदोज कर दिया हेै।
अरावली पर्वत खनन की शिकायत पर हरियाणा के एसडीएम के निर्देशन में गत दिनो फिरोजपुर झिरका के तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार तुलसी प्रसाद, खनिज विभाग, वन विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुचकर सीमा ज्ञान किया।सूचना पर राजस्थान के खनिज विभाग के फोरमैन पहुचे। लेकिन पहाडी तहसीलदार की टीम मौके पर नही पहुची हैजिससे दो सीमाज्ञान का मामला अधर झूल में लटक गया है।
ये हेै पहाड की स्थिति-
राष्ट्रीय राजधानी से सटा मेवात इलाका चारों तरफ से प्राकृतिक पर्वत मालाओं से घिरा हुआ है। इन श्रृंखलाओं का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा में है तो इसका कुछ हिस्सा समीपवर्ती राजस्थान में है। राजस्थान सरकार ने अपने सीमांत क्षेत्र नांगल, ,धोलेट,छपरा आदि गांवों में खनन कार्यो की लीज देकर खनन करने की अनुमति दे रखी है । जबकि हरियाणा के अरावली क्षेत्र में खनन कार्यो पर पूरी तरह रोक है। वेध लीज का फायदा उठाकर अवेध खनन करने मे जुटा हैा जिसने हरियाणा के पहाड़ों में कई किलोमीटर तक अवैध खनन कर रखा है।पहाडी तहसील के धोलेट, व नांगल के सरकारी व चरागाह के पहाडो में राजनेता ,दबंगो के इशारे पर अवेध खनन का कारोबार जोरो पर है।जिसको लेकर गत वर्षभरतपुर की सांसद रजीता कोली ने अचानक दौरा कर मामले का उजागर कर सबको चौका दिया था। जिसमें सरकार मे बैठे मंत्री व विधायको की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खडे किए गए थे। राजस्थान का माफिया रसूखदारो के दम पर हरियाणा के प्रतिबङ्क्षधत पहाड को छलनी करने मे जुटा हुआ है।
खान बन गई मौत घर फिर भी हौसले बुलंद
गौरतलव है की हरियाणा सीमा से सटे नांगल, छपरा, बिजासना,मूंगसका,धोलेट में अवैध खनन का करोबार बेलगाम हो रहा है।खनन करते करते खान इतनी गहरी हो गई है जिनमे पानी तक निकल आया है जो मौत की खानो के नाम जानी जाती है जिनमे केई बार हादसे हो चुके है। अवैध खनन माफियाओं को राजनीतिक, स्थानिय प्रशासन का सरंक्षण प्राप्त है। जानकार लोगों का आरोप है कि खनन माफिया की लीज कही है खनन कही पर है। जिससे सरकार को लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व को चूना लग रहा है। प्रतिदिन हजारो टन पत्थर चोरी से निकाला जा रहा है प्रति दिन 4-५ सौ डंफरो की निकासी हो रही है।
इनकी कहना-
पहाडी के तहसीलदार को सीमाज्ञान के लिए बुलाया गया। लेकिन वह नही आऐ। अरावली पर्वत में राजस्थान के खनन माफियाओं ने लीज की आड में अवेध खनन कर रखा है।जिसकी रिर्पोट उच्चाधिकारी को भेजी जा चुकी है।- भूपेन्द्र सिह तहसीलदार फिरोजपुर झिरका हरियाणा
- मुझे किसी प्रकार की सूचना नही दी गई। मेरी जानकारी मे भी नही है। मै मोकेपर नही गया था- अनील कुमार तहसीलदार पहाड़ी
-हरियाणा प्रशासन का पत्र आया था। उसको लेकर मौके पर फोरमेन का भेज दिया गया जिसने राजस्थान सीमा वेध लीजो के पिलरो की जानकारी दे दी है- रामनिवास मंगल एम.ई खनिज विभाग भरतपुर