सबिया सुल्ताना ने बढ़ाया अंता का मान नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान ने किया सम्मान
अंता (बाराँ, राजस्थान/शफीक मंसूरी) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित किये गए 12 वीं कृषि विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में अंता की प्रतिभाशाली बेटी सबिया सुल्ताना ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंता नगर में पहला व बारां जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंता में अध्ययनरत छात्रा सबिया सुल्ताना पुत्री मोहम्मद हारून रशीद ने 12 वी कृषि विज्ञान वर्ग में 500 में से 478 अंक प्राप्त किये। सबिया ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंता नगर में पहला व बारां जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर परिवार ,विद्यालय व नगर का मान बढ़ाया । वही छात्रा जारा अंसारी पुत्री युनूस अंसारी ने भी कृषि विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया । प्रतिभाशाली छात्राएं सबिया सुल्ताना व जारा अंसारी का नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान ने अपने कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया वहीं मूंह मीठा कराकर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान, पार्षद संतोष गालव, नरेंद्र गोचर, मोंटी सिंगोर, मुस्तुफा बोहरा , मोहम्मद हारून मंसूरी, युनूस अंसारी आदि मौजूद थे