सरपंच ने लगाया सरकार को चूना: विकास कार्यों में अनेक प्रकार की अनियमितताएँ, अब होगी वसूली

May 30, 2023 - 13:45
May 30, 2023 - 15:08
 0
सरपंच ने लगाया सरकार को चूना: विकास कार्यों में अनेक प्रकार की अनियमितताएँ, अब होगी वसूली

थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी पंचायत समिति के अधीन समरा ग्राम पंचायत के सरपंच रामअवतार मीणा के द्वारा ग्राम पंचायत के अंदर कराए गए विकास कार्यों में अनेक प्रकार की अनियमितता करके राज्य सरकार को चूना लगाया गया है इसके अंदर ₹5000000 से अधिक की राशि वसूली करने के लिए सरपंच रामअवतार मीणा ग्राम विकास अधिकारी रामलाल गुर्जर कनिष्ठ तकनीकी सहायक नवीन जांगिड़ सहायक अभियंता पद मोहन लाल बेरवा से वसूली की जावेगी ग्राम पंचायत सम्राट के द्वारा निर्मित सीसी सड़क बनाई गई तकनीक के अनुसार कार्य नहीं हुए इसके अंदर सीसी सड़क में नाली निर्माण कार्यों में अनियमितता पाई गई पानी की टंकियां में खेल टंकी निर्माण कार्यों के संबंध में पूरी चावल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है 
जांच दल सुमेर सिंह अधिशासी अभियंता वार्ड जिला परिषद अलवर नरेंद्र कुमार जिला परिषद कैलाश चंद गुप्ता देखा अधिकारी पंचायत समिति मालाखेड़ा अशोक कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बानसूर अजय वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति बानसूर के द्वारा जांच करवा कर के कार्यों का जो खर्चा किया गया था उसका मूल्यांकन कराया गया इसके अंदर अनेक प्रकार की खामियां पाई गई

सीसी सड़क निर्माण कार्य बद्री के मकान की ओर अनुमानित राशि 330670 हनुमान के घर से छोटू के घर तक सीसी सड़क निर्माण में नाली 125000 रुपए निर्माण मुख्य उपसर्ग से स्वास्थ्य केंद्र हमीरपुर कार्य तक सीसी सड़क निर्माण में नाली अरोड़ा राम के पास से कुमार मोहल्ला तक ₹500000 सीसी सड़क नाली निर्माण हमीरपुर योजना मंदिर तक मुख्य सड़क से हनुमान लला की सवा लाख रुपए सीसी सड़क निर्माण मुख्य सड़क से कमलेश के घर तक सवा लाख रुपए ग्रेवल सड़क निर्माण फैली के मकान से कैलाश के मकान तक ₹500000 रास्ता दुरुस्ती करण ₹50000 जोगीवाला रोड से खेरूका तक सीसी सड़क में नाली निर्माण ₹400000 जोगियाला से गली का पाइपलाइन विस्तार कार्य जोशी वाला से मुख्य ग्राम व खोला तक हमीरपुर₹452000 पाइपलाइन विस्तार कार्य जोशी वाला से मुंह से सड़क बकरा तक ₹500000 ग्रेवल सडक निर्माण कार्य सड़क से बाबा की ओर 1455887 रुपए सहित अनेक ऐसे कार्य किए गए हैं 
जो विकास कार्य थे जिनमें कुल 5000000 से अधिक की राशि का दुरुपयोग कर राज सरकार को चूना लगाया गया है इस मामले को लेकर के ग्राम पंचायत के अंदर सरपंच का होता और मीणा ग्राम विकास अधिकारी रामलाल गुर्जर कनिष्ठ तकनीकी सहायक नवीन जांगिड़ सहायक अभियंता बृजमोहन लाल बैरवा इन चारों से वसूली को करके सरकार का दुरुपयोग किया गया पैसा वापस लिया जाएगा 5 सदस्य टीम जिले की जो अधिकारियों की थी... वह मौके पर पहुंचकर के ग्राम पंचायत के अंदर हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया सरपंच ने राजनीतिक पावर का सदुपयोग करते हुए ग्रामीणों को गुमराह कर गलत कार्य किए मनमर्जी से अपने कार्य किए हैं इनको लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश था ग्रामीणों ने शिकायत की शिकायत के अनुसार वार्ड पंच के साथ जिला परिषद के द्वारा यह सारी कार्रवाई करवाई गई बाबूलाल मीणा के तहत कार्रवाई की गई है चौकी के द्वारा भ्रष्टाचार करवाया गया है मामले पर विकास अधिकारी कजोड़ मीणा ने बताया की सरकार के राशि का दुरुपयोग किया गया है इनसे वसूली की जाएगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................