स्काउट गाइड बालकों ने किया प्रकृति का अध्ययन
गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किए गए प्रकृति अध्ययन शिविर के स्काउट गाइड बालकों ने सीओ स्काउट विनोद घारू एवं सीओ गाइड अनीता तिवारी के निर्देशन में इको पार्क हमीरगढ़ जाकर प्रकृति का अध्ययन किया।
सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार इको पार्क में वनपाल देवकिशन दरोगा सहायक वनपाल हरि शंकर विश्नोई रक्षक योगेंद्र सिंह ने संपूर्ण वन क्षेत्र में स्काउट गाइड बालकों को घुमा कर उन्हें जंगली जीवो एवं पेड़ पौधों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरलाल बारेठ ने अपनी वार्ता में प्रकृति के महत्व को बताते हुए बालकों को प्रकृति की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना को प्रेरित किया। इस अवसर पर्यावरण संरक्षण में स्काउट गाइड की भूमिका विषय पर पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अध्ययन शिविर में प्रेम शंकर जोशी ,शिवप्रसाद धोबी, अमर ज्योति ने बालकों को पाठ्यक्रम अनुसार प्रकृति का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर में नरेश वैष्णव सलाउद्दीन मंसूरी मैडम नंद भवर का विशेष सहयोग रहा