सराय नदी वाले बालाजी से निर्झर धाम तक निकलेगी श्रीराम महायज्ञ कलश यात्रा

May 7, 2023 - 19:15
 0
सराय नदी वाले बालाजी से निर्झर धाम तक निकलेगी श्रीराम महायज्ञ कलश यात्रा

बाघोली(सुमेर सिंह राव / राकेश सैनी)
झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर सराय  निकटवर्ती निर्जर धाम में सोमवार को श्रीराम महायज् शुरु होगा।  राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार सुबह 8:00 सराय में नदी वाले बालाजी मंदिर से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जावेगी जो  निर्झर धाम में श्रीराम महायज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। उसके बाद राणासर के श्री श्री 1008 लक्ष्मीदास  महाराज की दिव्य  तपोस्थली  निर्झर धाम में 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ  श्री श्री 108 श्री सीताराम दास  महाराज, बलडा धाम, गौगोर (नागौर) के पवन सानिध्य में शुभारंभ होगा। जिसमें प्रतिदिन श्रीराम लीला, श्रीराम कथा,  रासलीला, रामधुन का आयोजन व महान संतमहापुर्षो के प्रवचन होंगे। गुरुवार को निर्झर धाम मंदिर में श्रीराम दरबार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस महायज्ञ में 108 जोड़ो के साथ साथ रोज हजारो लोग आहुतियां देंगे व यज्ञ  में भगवान की परिक्रमा करेंगे । 16 मई को पूर्णाहुति में लाखो लोगों के पहुंचने की संभावना है । 16 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे  नीमकाथाना, सीकर व झुंझुनूं जिले तथा देश प्रदेस के कोने कोने और दूर दराज से संत व भगतगणो के साथ साथ लाखों लोग पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करेंगे ।
16 मई को ही निर्झर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले भामाशाह राजकुमार जाखड़ के पिता शहीद रायफल मैन ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का अनावरण संतो,  जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों  की मौजूदगी में किया जाएगा। जिसमे आस पड़ोस के सैनिक, भूतपूर्व सैनिक सहीत दर्जनों गांवों के ग्रामीण हिस्सा लेंगे। समारोह में वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा । श्री  राम महायज्ञ सार संभाल के लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली बनाकर जिम्मेदारी सौंप दी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................