उदयपुरवाटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में जमात के पास स्थित गणपति मैरिज गार्डन में रविवार को राजस्थान सरकार द्वारा परिसीमन के नाम पर नगरीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं को तोड़कर खत्म किए जाने के विरोध में एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूंडा ,उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र गोरा, जिला कांग्रेस से अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, पार्षद अजय तसीड, रामकरण सैनी, श्रवण सैनी ( वकील )कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी , दीपक बागड़ी, सहित कई कांग्रेसियों ने बैठक को संबोधित किया l बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए एवं राजस्थान सरकार द्वारा परिसीमन के नाम पर नगरीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं को तोड़कर खत्म किए जाने के विरोध में सभी कांग्रेसियों ने बैठक को संबोधित किया l इस दौरान उदयपुरवाटी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गिल ,मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ,बनवारी सैनी ,फारूक कच्छावा ,जगदीश सैनी ,पार्षद श्यामाराम सैनी, रुडमल सैनी, राकेश जमालपुरिया ,खेमचंद राठी, जमील कुरैशी ,दौलत राम सैनी ,हंसा वर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे l






