महुआ में श्री जानकी नाथ मंदिर आचार्य परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

Aug 9, 2023 - 17:27
Aug 9, 2023 - 18:28
 0
महुआ में श्री जानकी नाथ मंदिर आचार्य परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 9 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के श्री जानकी नाथ मंदिर आचार्य परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर श्री गोपीनाथ जी के मंदिर से  विशाल कलश यात्रा हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर बैंड बाजा के साथ कथा आचार्य अंकित जी शास्त्री की सानिध्य में रवाना हुई जो गुर्जर मोहल्ला पंडित मोहल्ला पाराशर मोहल्ला तहसील रोड हिंडौन रोड होते हुए थाने के सामने मुख्य बाजार सराफा बाजार गणेश चौक झंडे के नीचे जैन मंदिर होते हुए श्री गोपीनाथ जी के मंदिर सत्संग भवन पहुंची कलश यात्रा का जगह-जगह अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समाज बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा व जलपान करा कर स्वागत किया गया

वही दोपहर 2:00 बजे श्री गोपीनाथ जी के मंदिर के सत्संग भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के दौरान आचार्य अंकित  शास्त्री ने कहां की जो मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण करता है उसके सब पाप व कष्ट दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है मनुष्य जीवन में जितना भी प्रभु का भजन जनसेवा की जा सके मनुष्य को करके अपना जीवन सफल बनाना  चाहिए 

इस अवसर पर संयोजक वास्तुविज्ञ पंडित महेश आचार्य राजेश आचार्य सुरेश आचार्य  समाजसेवी अजय बोहरा चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी विष्णु सांवरिया राजेश पाखर पुष्पेंद्र रसीदपुर विनोद जादौन राजेंद्र पहलवान हनुमान बजाज डब्बू जैन जीतू गुर्जर चिराग कुशाल राज पियूष यश आचार्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक हजारों महिला पुरुष मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow