दिल्ली से आयी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स जवान की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित, मण्डावर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज

Jun 25, 2020 - 01:37
 0
दिल्ली से आयी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स जवान की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित, मण्डावर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज

महुआ, दौसा- 24 जून

महुआ उपखंड क्षेत्र के  गांव मण्डावर  के बीच का बास में गत शनिवार को दिल्ली से आयी एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की पत्नी की जाँच आने पर कोरोना संक्रमित की पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है। जिस पर संक्रमित महिला को महुआ कोरन्टीन सेंटर रेफेर किया गया है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी नरसी राम मीना ने बताया कि 20 जून शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की पत्नी दिल्ली से निजी गाड़ी में अपने घर गांव मण्डावर बीच का बास आयी। जिसकी सूचना मिलते ही संदिग्ध महिला की सेम्पलिंग करवाई गई। व महिला को होम कोरन्टीन किया गया। जिसकी रिपोर्ट 23 जून बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने से गांव सहित विभाग में हड़कंप मच गया। जिस पर महिला को सुबह करीब 9 बजे महुआ कोरन्टीन सेंटर भेजा गया। वही महिला दिल्ली से जिस निजी गाड़ी से आई उस गाड़ी वाले कि तलाश की तो गाड़ी वाला बीकानेर गया हुआ था। जिसे विभाग ने जल्द आने के लिए कहा। वही महिला के परिवार सहित आसपास के 13 लोगो को होम कोरन्टीन किया गया है। गौरतलब है कि लॉक डाउन के करीब 95 दिन तक मण्डावर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोइ भी कोरोना संक्रमित नही मिलने से लोगो मे कोरोना के प्रति भय नही था। लेकिन बुधवार को पंचायत क्षेत्र में पहला कोरोना संक्रमित मिलने से लोगो मे कोरोना महामारी को लेकर भय पैदा हो गया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार हरकेश मीणा थानाधिकारी लाल सिंह ने मौका मुआयना कर लोगों को सावधानी बरतने का आह्वान किया वहीं क्षेत्र में थाना अधिकारी मंडावर की रिपोर्ट पर उपखंड अधिकारी महुआ के माध्यम से दौसा जिला कलेक्टर द्वारा 100 मीटर बीच का बास मंडावर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया दिया गया

 

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................