दातागंज में मुंसिफी कोर्ट आने के उपलक्ष्य में बार एसोसिएशन में हुआ सुंदरकाण्ड का आयोजन

बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- दातागंज में दिन मंगलवार कों तहसील बार एसोसिएशन की बार अध्यक्षा आशा दीक्षित ने सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया।कलाकारों के सुंदर सुंदर भजनों की तर्ज़ पर सुन्दरकाण्ड सुनकर भक्त भावविभोर हो गए।जहाँ तहसील के सभी अधिवक्ता भी मौजूद रहे यह कार्यक्रम सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व दातागंज आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयर पर्सन के पति जन हितेषी वरिष्ठ भजापा नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया ने भी शिरकत की। जहाँ पुजारियों द्वारा तिलक कर उनका अभिषेक किया गया , वही आकाश वर्मा पूर्व चेयरमैन दातागंज सूंदर काण्ड में सूंदर पाठ पड़ते नजर आए। सुन्दरकाण्ड के आयोजन के बाद विशाल भंडारा भी हुआ जहाँ भक्तों ने प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का प्रसाद भी ग्रहण किया।






