तिलक लगाकर जाने पर छात्र की पिटाई को लेकर माली समाज ने की कड़ी निंदा व जताया रोष

Jul 15, 2023 - 18:20
 0
तिलक लगाकर जाने पर छात्र की पिटाई को लेकर माली समाज ने की कड़ी निंदा व जताया रोष

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली)  भीलवाड़ा जिले की निजी स्कूल सैंट एंसेल्म स्कूल में अध्ययनरत छात्र किशन माली द्वारा स्कूल में तिलक लगाकर जाने पर स्कूल के फादर द्वारा तिलक लगाने को लेकर किशन माली के साथ मारपीट कर टीसी काटने की धमकी दी। इस घटना को लेकर माली समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है व स्कूल द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार को लेकर समाज ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। 
माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने कहा कि सेंट एंसल्म स्कूल की कक्षा 10वी में पढ़ने वाले किशन माली अपने परिवार के साथ सावन माह के चलते भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा, जहां पर स्कूल के फादर अन्य अध्यापकों ने उसके साथ मारपीट कर बदसलूकी के साथ ही टीसी काटने की धमकी दी, जो कि एक निंदनीय व अशोभनीय कार्य है। यह सिर्फ एक छात्र का अपमान नहीं यह पूरे सनातन धर्म का अपमान है जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। सनातन धर्म में धर्म पहले है व शिक्षा बाद में होती हैै। अब समय आ गया है कि सरकार हिंदू और अन्य धार्मिक छात्रों को स्कूल में तिलक, विभूति, मेहंदी, शिखा आदि खेलने की अनुमति देने के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान करने वाले आदेश पारित करे। ये केवल प्रतीक नहीं हैं, बल्कि हमारी स्वदेशी धार्मिक-सांस्कृतिक परंपरा के अभिन्न अंग हैं। वे किसी अन्य समुदाय को नीचा नहीं दिखाते हैं, और उनका गहरा अर्थ है। स्कूल को शिक्षा के घर में इन प्रतीकों और परंपराओं को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए कर्तव्यबद्ध होना चाहिए।
माली (सैनी) महासभा ने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाये इसके लिए इनको पाबंद करना चाहिए। साथ ही स्कूल प्रशासन सनातन धर्म का पालन करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और विश्वास दिलावे की भविष्य में इस तरह की घटनायें नहीं दोहराई जायेगी, जिससे किसी की भवना को आहत पहुंचे। निंदा करने वालों में महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन माली, जिला मंत्री मुरली सैनी, माली (सैनी) कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल माली, माली युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुषालाल माली सहित समाज के कई लोग शामिल है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है