दो हजार रुपए का इनामी बदमाश नितेश दर्जी उर्फ काना को डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार

बर्डोद / मनीष सोनी । अपराधो की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार के निर्देशन में चलाए गए मिशन सो अभियान के तहत एडीशनल एसपी जगराम मीणा, नीमराना वृत अधिकारी महावीर सिंह, थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश नितेश दर्जी (21वर्ष) उर्फ काना पुत्र बलबीर दर्जी निवासी बर्डोद को बहरोड़ से दबोचा। थाना पुलिस ने बताया कि उक्त बदमाश नीमराना थाना की टाप टेन लिस्ट में वांछित मुल्जिम है। मुल्जिम आधा दर्जन लूट के मामले में वांछित अपराधी है। जो कि करीब 18 माह से फरार चल रहा था। जो कि अपना नाम बदलकर बहरोड़ रह रहा था। सुचना पर डीएसटी टीम ने बहरोड़ के शांति मार्केट से बदमाश को दबोचा। मुल्जिम से थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।






